तजा खबर

जानलेवा हमला का NIA से जांच कराई जाए, अम्बा थानाध्यक्ष का असमाजिक तत्वों से है सांठगांठ : आलोक

केन्द्रीय न्यूज डेस्क खबर सुप्रभात समाचार सेवा

औरंगाबाद जिले के अम्बा थाना क्षेत्र में ग्राम पंचायत परता के मुखिया, मूखिया पुत्र एवं उसके गुर्गों द्वारा किए गए जानलेवा हमला का NIA से जांच कराने का मांग पुलिस महानिदेशक बिहार, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद से कराने का मांग पत्र लिखकर किया है। आलोक द्वारा लिखे गए पत्र में उल्लेख है कि जानलेवा हमला अम्बा थानाध्यक्ष रमेश कुमार के संरक्षण में हुआ है तथा पूर्व से षड्यंत्र रचा जा रहा था। पत्र में उल्लेख है कि NIA जांच से घटना में प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से कुछ और लोग शामिल हैं इसका खुलासा होगा। तथा एक बड़ा अपराधिक पृष्ठभूमि तैयार करने का मामला भी प्रकाश में आएगा। आलोक ने आगे कहा कि यदि मामले का NIA से जांच नहीं कराया गया तो बाध्य होकर इसके लिए पटना उच्च न्यायालय में Criminal Rite दायर करेंगे। इन्होंने कहा कि अम्बा थानाध्यक्ष रमेश कुमार द्वारा मेरे विरुद्ध लगातार अपराधियों तथा माफियाओं को भड़काया जा रहा था और इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद तथा पुलिस महानिदेशक को मेल आईडी पर दिया जा रहा था।14 दिसम्बर को हुए जानलेवा हमला के विरुद्ध जब मेरे लड़का अम्बुज कुमार आवेदन लेकर अम्बा थाना पहुंचा तो थानाध्यक्ष रमेश कुमार आवेदन लेने से मना कर रहे थे। पुलिस अधीक्षक द्वारा हस्ताक्षेप करने के बाद आवेदन लेकर प्राथमिकी तो दर्ज किया गया लेकिन सुसंगत एवं उचित आईपीसी के धारा में इस लिए नहीं लगाया गया ता कि मुकदमा को कमजोर किया जाए तथा आरोपितों को मदद पहुंचाई जाए। गंभीर मामला यह है कि मुकदमा के आईओ द्वारा अभी तक नहीं मेरा फर्द ब्यान लिया गया है और नहीं मेरे गवाहों का गवाही कलम बंद किया गया है। जिससे स्थानीय थानाध्यक्ष रमेश कुमार का संलिप्तता स्पष्ट झलक रहा है। आलोक ने दावा किया है कि थानाध्यक्ष रमेश कुमार के संरक्षण में अपराधियों का मनोबल इस क़दर बढ़ा हुआ है कि कभी और कहीं भी बड़ा अपराधिक घटनाएं घट सकती है। मुखिया पुत्र द्वारा पूर्व में पुलिस पर हमला करने, एक विद्युत अभियंता पर हमला करने सहित कई अपराधिक मामले अम्बा थाना में दर्ज है। अगस्त 2023 में अपराधिक पृष्ठभूमि तैयार करने का वाट्सएप ग्रुप में Audio Wairal होने तथा viral Audio स्थानीय पुलिस को ग्रामीणों द्वारा उपलब्ध कराए जाने के बावजूद भी कोई कारवाई नहीं होना गुड पुलिसिंग और औरंगाबाद पुलिस सदैव आपकी सेवा में रहने का जिता जागता “काला पक्ष “है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *