तजा खबर

किसानों पर जुल्म बन्द करे बिहार सरकार नहीं तो पूर्व मंत्री करेंगे आंदोलन

अम्बुज कुमार , खबर सुप्रभात

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ सुरेश पासवान ने कहा है कि भयंकर सुखाड़ से निपटने हेतु बिहार सरकार ने कोई ठोस रणनीति पर तो काम नहीं कर रही है ताकि किसानो को थोड़ी सी भी राहत मिल सके। और खेती किसानी का कुछ भी काम हो सके। किसान आसमान की तरफ टकटकी लगाए बैठे हैं लेकिन मौसम की बेरुखी लगातार जारी है। नहरें सुखी पड़ी है और नदियां खुद प्यासी है।
विगत तीन चार वर्ष पूर्व नितिश सरकार के द्वारा खेती के लिए किसानों को मुफ्त कनेक्सन देने के लिए हर प्रखंड में कैंप लगाकर किसानों से कागजात लिया गया, खेतों तक तार पोल और ट्रांसफार्मर भी लगाया गया लेकिन कनेक्सन नहीं दिया गया जो बिजली विभाग का घोर लापारवाही है।आज इस भयंकर सुखाड़ की स्थिति में जब किसान पंपिंग सेट से कुछ धान की रोपाई कर रहे हैं तो उलटे बिजली विभाग के द्वारा अबैध कनेक्सन के नाम पर छापेमारी किया जा रहा है और किसानों के उपर मनमानी तरीके से फाईन कर मुकदमा भी दर्ज किया जा रहा है जो सरासर गलत है। इसलिए बिजली विभाग अपने छापेमारी अभियान को अविलंब बंद कर किसानों को परेशान करना बंद करें जिनका भी कनेक्सन के लिए कागजात जमा है उन्हें कनेक्सन देने का काम करें अन्यथा बाध्य होकर किसानों को आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *