तजा खबर

22 से 25 अप्रैल तक रहेगा मौसम खराब साथ ही हिट वेव (लू) से मिलेगा राहत

अम्बुज कुमार, खबर सुप्रभात


अगले पाँच दिनों में 22 एवम 24 अप्रैल को आकाश में मध्यम बादल छाए रहेंगे तथा आकाशीय बिजली चमकने एवम गिरने की संभावना है। साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घण्टा की गति से तेज हवा भी कुछ स्थानों पर चलेगा एवम हल्के बारिश भी हो सकता है । मौसम पूर्वनुमान के अनुसार आगामी पाँच दिनों का
दिनाँक 22, 23, 24, 25 & 26 अप्रैल 2023 को अधिकतम तापमान 41, 38, 38, 40, & 39 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 21.5, 20, 20, 22 & 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। दिनाँक 21 अप्रैल को अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस एवम न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया । साथ ही अधिकतम तापमान की 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज किया गया
किसान भाइयों के लिए सुझाव
हल्के बारिश की संभावना को देखते हुए किसान भाइयों को अनाज का भंडारण सुरक्षित जगह पर करने की सलाह दी जा रही है। खेत मे कार्य करते समय किसान भाइयों एवम कृषि मजदूरों को मौसम खराब होने पर कार्य करने से परहेज करना चाहिए ।

2 thoughts on “22 से 25 अप्रैल तक रहेगा मौसम खराब साथ ही हिट वेव (लू) से मिलेगा राहत”

  1. Como recuperar mensagens de texto excluídas do celular? Não há lixeira para mensagens de texto, então como restaurar mensagens de texto após excluí – Las?

  2. As razões mais comuns para a infidelidade entre casais são a infidelidade e a falta de confiança. Em uma época sem telefones celulares ou internet, questões de desconfiança e deslealdade eram menos problemáticas do que são hoje.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *