तजा खबर

49 वां दिन भी धरना कार्यक्रम रहा जारी, किसानों के शिविर में पहुंचे संवेदक और जेई

मदनपुर संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा

सिरौंधा स्थित 277 आरडी से 306 आरडी तक गाद सफाई कार्य को लेकर किसानों का उत्तर कोयल नहर किसान संघर्ष मोर्चा के बैनर तले सोमवार को 49 वें दिन धरना कार्यक्रम जारी रहा। वहीं, उड़ीसा के बालासोर में रेल दुर्घटना में मृत्त हुए यात्रियों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई और 1 मिनट का मौन रखा गया। बता दें कि सिरौंधा गांव के सिवान में और उत्तर कोयल नहर के पिंड पर किसान लोग 49 वें दिन भी

कैंप किए हुए हैं और गाद सफाई कर उत्तर कोयल नहर का पानी कोंच, गोह, टिकारी तक पहुंचाने हेतु लगातार संघर्षरत हैं, 49 वें दिन संवेदक रंजेश कुमार जो श्रीराम कंस्ट्रक्शन के संचालक हैं और जेई सुमित प्रभाकर ने किसानों के शिविर में आकर घोषणा किया है कि 277 आरडी से 304.30 आरडी तक गाद सफाई का कार्य वे शीघ्र ही शुरू कर देंगे। इसके बाद उत्तर कोयल नहर किसान संघर्ष मोर्चा मगध के बैनर तले आंदोलन में भाग ले रहे किसान, मजदूर और जन हितैषी साथियों ने नहर विभाग के पदाधिकारियों, संवेदक और 10 प्रखंड के तमाम किसान, मजदूर और मेहनती जनता साथ ही इस अभियान में सहयोग करने वाले सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं और नेताओं को बहुत- बहुत धन्यवाद ज्ञापन किया है और उनके प्रति आभार प्रकट किया है। एक और खुशी की बात यह है की 304.30 आरडी से 306 आरडी तक जो मदनपुर प्रमंडल में पड़ता है और गया जिले के क्षेत्र में है उस क्षेत्र के नहर में जमे गाद सफाई कार्य के लिए भी प्रशासनिक स्वीकृति और कार्यादेश मिल चुका है। इस प्रकार 277 आरडी से 306 आरडी तक गाद सफाई का कार्य अब संपन्न निश्चित तौर पर हो जाएगा। इस बात के लिए किसानों में काफी खुशी है। धरना सभा के शुरुआत में उड़ीसा के बालासोर में हुए रेल दुर्घटना में मृत यात्रियों के प्रति 1 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई और केंद्र सरकार से प्रत्येक मृतक को 2500000 रुपए मुआवजा और एक परिवार को नौकरी देने की मांग मोर्चा की ओर से की गई है। धरना सभा की अध्यक्षता मोर्चा के अध्यक्ष नंदलाल सिंह और धन्यवाद ज्ञापन मोर्चा के सचिव और गुरारू के जिला पार्षद बालेश्वर प्रसाद यादव ने किया। धरना सभा में जितेंद्र यादव पूर्व मुखिया, धनंजय यादव उर्फ दारा सिंह, डीके यादव पत्रकार, मुन्ना प्रसाद, उपेंद्र यादव, सम्मानित अध्यक्ष जयनंदन शर्मा, देवलाल सिंह पूर्व मुखिया, डॉक्टर सत्येंद्र कुमार, एल के बिंदु गायक, किशोरी मोहन, गिरजेश यादव, रामप्रवेश सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *