तजा खबर

राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार प्रसार हुआ तेज

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा


जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के बैनर तले राजकीय मध्य विद्यालय सुही कुटुम्बा में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया, पैनल अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि आज़ के कार्यक्रम की अध्यक्षता पैनल अधिवक्ता बबन कुमार सिंह ने किया और संचालन पारा विधिक स्वयं सेवक राजकुमार पासवान ने किया,इस वर्ष लगने वाला
सबसे बड़ा दुसरा राष्ट्रीय लोक अदालत 13 जूलाई के बारे में उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए जागरूक किया गया तथा कहा गया कि अपने और अपने गांव में सुलहनीय आपराधिक मामले को अधिक से अधिक राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटाए, न्यायालय में लंबित सुलहनीय पारिवारिक
मामले निपटाए,मोटर दुर्घटना वाद निपटाए, टेलीफोन,वन,श्रम ,बटंखारा विभाग के लम्बित मामले, विभिन्न बैंकों से सम्बंधित ऋण वाद निपटाए,लोक अदालत में सलटाए गये मामले से समाज और परिवार में सुख-शांति पूर्ण माहौल स्थापित होता है,इस अवसर पर मनवीत कुमार यादव, अभिमन्यु मेहता, संजय प्रसाद, ज्वाला पासवान,ओम् प्रकाश सिंह, रामजी राम, रिंकी देवी, रंजन यादव,युगेश्वर , अनिल, विजय सहित अन्य उपस्थित थे।