तजा खबर

पूर्व प्रधानमंत्री का पुण्य तिथि संपन्न

जहानाबाद से रणजीत कुमार का रिपोर्ट

16 अगस्त बुधवार को मोदनगंज प्रखण्ड के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी का पुण्य तिथि मनाई गई, जिसमें भाजपा प्रखण्ड अघ्यक्ष निरंजन कुमार की अध्यक्षता में बंधुगंज बाजार में मनाई गई और कहा गया कि स्वर्गीय  अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पहले

प्रधानमंत्री पार्टी के आधार से लोकप्रिय बनाये और 6 साल तक सफलतापूर्वक गठबंधन सरकार चलाने का श्रेय दिया जाता हैं इस दौरान उन्होंने सुधारों को आगे बढ़ाया और बुनियादी ढांचे को बढ़ावा दिया और स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी ने 16 मई 1996 से 1 जून 1996 तक और फिर 19 मार्च 1998 से 22 मई 2004 तक भारत के प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया, और इस पूण्यतिथि पर और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई इसमें मौजूद भाजपा कार्यकर्ता दधीबल शर्मा, रविरंजन कुमार, प्रर्मिला देवी, रौशन कुमार, संतोष केशरी, विक्की कुमार मोदी, विनय कुमार, अंजेश कुमार एवं अन्य दर्जनों कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी के शामिल होकर श्रद्धा सुमन अर्पित किये और स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के बताये गये मार्गो पर चलने का संकल्प लिया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *