तजा खबर

कुटुम्बा थानाध्यक्ष के मनमानी एवं लपरवाही मामले का होगा जांच : एसपी

आलोक कुमार, केन्द्रीय न्यूज डेस्क खबर सुप्रभात

औरंगाबाद जिले में कुटुम्बा थानाध्यक्ष बलवंत सिंह के मनमानी एवं तानाशाही रवैया के विरुद्ध बृहस्पतिवार को ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया तथा थानाध्यक्ष के विरुद्ध सैंकड़ों ग्रामीणों ने आज थाना पहुंचकर घंटो थाना का घेराव किया तथा थानाध्यक्ष के विरुद्ध कार्रवाई करने का मांग कर रहे थे। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि तीन दिनों के अंदर समुचित कार्रवाई नहीं किया गया तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन को तेज किया जाएगा। बता दें कि कुटुम्बा थानाध्यक्ष बलवंत सिंह के तानासाही एवं मनमानी के मामले लगातार प्रकाश में आते रहा है। 12दिसम्बर को जब देश मानवाधिकार दिवस मना रहा था।कुटुम्बा प्रखंड कार्यालय के सभागार में भी मानवाधिकार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित हो रहा था तथा औरंगाबाद जिला विधिक प्राधिकार द्वारा भी जिला विधिक प्राधिकार के सभागार में कार्यक्रम आयोजित था उसी दिन कुटुम्बा थाना में छक्कनबार के दर्जनों दलित महिला एवं पुरुषों को अपना वर्दी एवं पद का दुरपयोग करते हुए थाना परिसर से धक्का देकर बाहर का रास्ता दिखाने का कार्य किया गया था। जिसके विरुद्ध ग्रामीणों का वाईट आज भी खबर सुप्रभात के कैमरा में कैद है। आज बृहस्पतिवार को भी कुटुम्बा थानाक्षेत्र के पीपरा मंझौली के ग्रामीणों द्वारा कुटुम्बा थानाध्यक्ष बलवंत सिंह के मनमानी एवं तानाशाही रवैया के विरुद्ध न सिर्फ

थाना का घेराव किया बल्कि तीन दिनों के अंदर समुचित कार्रवाई नहीं होने के स्थिति में आंदोलन को चरणबद्ध तरीके से तेज करने का चेतावनी भी दिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि 02दिसम्बर 2022 को मंझौली निवासी कामता मेहता को हत्या कर दिया गया है लेकिन आजतक पुलिस द्वारा आरोपितों को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है और गिरफ्तारी के लिए एक दिन भी पुलिस आरोपितों के घर नहीं पहुंच सकी है। इस संबंध में पंचायत समिति सदस्य अजय कुमार मेहता ने कहा कि स्थानीय थानाध्यक्ष का रवैया अपराधियों को बचाव एवं राहत पहुंचाने का प्रतित होता है और वर्तमान थानाध्यक्ष के रहते पीड़ित परिवारों को न्याय नहीं मिल सकता है। उन्होंने भी ग्रामीणों के मांग का समर्थन करते हुए चरणबद्ध तरीके से आंदोलन तेज करने का बात बताया। हालाकि इस संबंध में पुछे जाने पर पुलिस अधीक्षक श्री कांतेश कुमार मिश्रा ने खबर सुप्रभात को बताया कि मामले का जांच कराया जाएगा और जांचोपरांत समुचित कार्रवाई किया जायेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *