तजा खबर

जनवरी माह में औरंगाबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पुलिस अधीक्षक कार्यालय का दावा

औरंगाबाद खबर सुप्रभात ब्यूरो

जनवरी माह में औरंगाबाद जिले में अवैध शराब एवं अवैध बालू उत्खनन, भिन्न भिन्न शीर्ष अपराधों एवं फरार वारंटियों को अभियान चलाकर गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रेस नोट जारी कर उक्त दावा किया गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि छापेमारी कर 4200ली०देशी शराब ,27,310जावा महुआ एवं 39भट्ठी विनष्ट किया गया वहीं अवैध शराब एवं बालू उत्खनन के अलावे शीर्ष अपराधों में संलिप्त तथा फरार वारंटियों सहित कूल 209अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि उपरोक्त के अलावे बालू लोडेड 50ट्रैक्टर ,टेलर 01 डम्फर 02 तथा शराब एवं अन्य मामले में 10मोटरसाईकिल व दर्जन भर फोर व्हीलर जप्त किया

गया है। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा चलाए गए समकालीन अभियान में पुलिस को मिली सफलता से जहां शराब कारोबारियों एवं बालू माफियाओं के साथ साथ अपराधियों में हड़कंप मच गया है वहीं नक्सलियों को भी मनोबल गिरा हुआ दिख रहा है। प्रेस नोट के अनुसार जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र मदनपुर थाना क्षेत्र के जंगली एवं पहाड़ी इलाकों में छापेमारी कर नक्सलियों का 3579कारतुस यू ०जी०बी०एफ०1वाकी टाकी , मोबाइल 04के अलावे अन्य नक्सली समान बरामद हुआ है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *