तजा खबर

मानवाधिकार फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ० शारदा ने जारी किया ब्यान

नबीनगर से वेदप्रकाश का रिपोर्ट

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर मानवाधिकार फाउन्डेशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 शारदा शर्मा ने बताया कि दिवस 10 दिसंबर 1950 को घोषित किया गया था जिसका उदेश्य विश्व भर के लोगो को मानवाधिकार के महत्व के प्रति जागरूक करना और इसको पालन के प्रति जागरूक रहने का संदेश देना है।सच कहा जाए तो जीवन,स्वतंत्रता, समानता और प्रतिष्ठा का अधिकार ही मानवाधिकार है।लेकिन आज या तो लोग अपने मौलिक अधिकार को समझने के लिए तैयार नहीं हैं?या फिर आज कि जनतांत्रिक व्यवस्था द्वारा जनता के अधिकारों को हनन किया जा रहा है? यह बात प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 शारदा शर्मा ने कहा है उन्होंने आगे कहा कि नगर निकाय चुनाव पर आम जन का मौलिक अधिकार है लेकिन सरकार के विफलता के कारण मामला उच्चतम न्यायालय में पड़ा हुआ है, जिसके कारण विकास का कार्य बाधित है।जनता के आवास योजना योजना अधर में लटका हुआ है जिसके कारण वारिश एवं ठंडी मे भी लोग वगैर छत को रहने को मजबूर हैं।एक ताजा खबर यह है कि इतवारिया देवी पति बद्री चौधरी ग्राम – धुंधुआ पो0 – एनटीपीसी खैरा नबीनगर औरंगाबाद बिहार की जमीन एनटीपीसी में चला गया था जिसके लिए मानवाधिकार फाउन्डेशन ने 2014 में सूचना के अधिकार के तहत ब्योरा का मांग किया था ब्योरा न उपलब्ध होने पर द्वितीय अपील भी किया गया था लेकिन अब 8 वर्ष बाद जब जबकि दोनों पति पत्नी आवेदन कर्ता इस दुनिया में नहीं हैं तो 16/12/2022 को सुनवाई के लिए पत्र भेज कर सूचित किया गया है।
अब यह समझ में नहीं आता है कि जनता अपने अधिकार को समझने के लिए तैयार नहीं हैं या फिर आज कि सरकारी व्यवस्था जनता के मौलिक अधिकार देना नहीं चाहता?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *