तजा खबर

भाई बिनोद 28, मार्च को करेंगे नामांकन, नवादा में बदला राजनैतिक समीकरण

नवादा से डीके अकेला का रिपोर्ट

नवाद संसदीय क्षेत्र से महागठबंधन से टिकट नहीं मिलने से क्षुब्ध राजद के प्रदेश महासचिव व नवादा के लोकप्रिय नेता भाई बिनोद यादव राजद के प्राथमिकी सदस्यता और पद से इस्तीफा देने के बाद 28 मार्च को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामजदगी का पर्चा दाखिल करेंगे। भाई बिनोद ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने का एलान करते हुए कहे

विनोद यादव

कि राजद भी अब ब्यवसायिक पार्टी बन गई है जिसे चुनाव में मतदाता राजद को बैलेट से कराया जबाब देने का बन बना लिया है। उन्होंने कहा कि नवादा लोकसभा क्षेत्र से 28 को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने का सभी राशियों का अंतिम रूप दिया जा रहा है । उन्होंने कहा कि इस बार नवादा के मतदाताओं ख़ासकर युवा व किसान वर्गों में एनडीए  के विरुद्ध आक्रोश है तथा विकल्प के रूप में हमें देख रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि किसान और नौजवानों की समस्याओं के साथ साथ बुनियादी विकास हमारा मुख्य मुद्दा है। उन्होंने कहा कि नवादा का सर्वांगीण विकास नवादा का बेटा से ही संभव है। बाहरी लोगों को नवादा के मतदाताओं ने विश्वास और भरोसा जताते हुए अपना सांसद चुना था लेकिन उनके सभी भरोसा और विश्वास पर पानी फिर गया है इस लिए अब नवादा में इस बार अपना बेटा को एक एक मत देकर अपना सांसद चुनेंगें।