तजा खबर

नक्सलियों के साथ साथ खनीज और वनसंपदा लूटने वालों एवं लम्पट गिरोहों परशक्ति से आपरेशन की जरूरत

केन्द्रीय न्यूज डेस्क , खबर सुप्रभात , औरंगाबाद

औरंगाबाद जिले में नक्सलियों के विरुद्ध लगातार आपरेशन चल रहा है और इसमें पुलिस को सफलता मिल रही है। आए दिन जंगल और पहाडी इलाकों में सर्च के दौरान पुलिस को हथियार , कारतुस , विस्फोटक समाग्री बरामद हो रहा है । लेकिन खनीज एवं वन संपदा का चोरी रुकने के बजाय तेजी से फल फूल रहा है और इसे रोक पाना शासन प्रशासन के लिए एक चुनौती भरे कार्य सिद्ध हो रहा है। अवसरवादी राजनीति एवं गांवों में गंदे राजनीति तथा छुटभैय्ए नेताओं के संरक्षण में लम्पट गिरोहों का भी तेजी से विकास हो रहा है। परिणाम स्वरूप गरीब किसानों को अभी तक खेतों में सिंचाई के लिए लगाए गए दर्जनों मोटर के चोरी , छोटे बड़े अपराधीक घटनाएं , सरकारी योजनाओं के राशि में लूट का मामला प्रकाश में आ रहा है। इसके लिए जिम्मेवार कौन है और इस तरह का धंधा को रोकने के लिए पुलिस को सक्रियता से काम करना पड़ेगा और जिस तरह से नक्सलियों के विरुद्ध कार्रवाई चल रही है उसी तरह उपरोक्त जन विरोधी एवं गैर कानूनी कार्यो तथा लम्पट गिरोहों के विरुद्ध कार्रवाई करने की आवश्यकता है।

1 thought on “नक्सलियों के साथ साथ खनीज और वनसंपदा लूटने वालों एवं लम्पट गिरोहों परशक्ति से आपरेशन की जरूरत”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *