तजा खबर

लोकसभा चुनाव : नामांकन पत्रों के जांच में 9 प्रत्याशियों के नामांकन हुआ रद्द, जांच के बाद सभी प्रत्याशियों ने जुटे रणनीति बनाने में

नवादा से डी०के० अकेला का रिपोर्ट

लोकसभा चुनाव 2024 के नामांकन पत्रों की जाँच शनिवार के समाहरणालय में सभी प्रत्याशियों एवं के उपस्थिति में संपन्न हुआ। नामांकन पत्रों के जांच में 9 प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों में गड़बड़ी पाये जाने पर उनका नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया है। समाहरणालय में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा के समक्ष 28 मार्च तक कुल 17 प्रत्याशियों ने लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन कराया था। शनिवार को सभी नामांकन पत्रों की संवीक्षा की गई। इस दौरान निर्वाचन पदाधिकारी के अलावा तमाम सहायक निर्वाची पदाधिकारी तथा जिला के चुनाव ऑब्जर्वर भी वहां मौजूद रहे। प्रत्याशियों के समक्ष संवीक्षा का कार्य किया गया। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के उपरांत कुल 8 नामांकन पत्र सही पाये गये। हालांकि नामांकन कराने वाले अन्य 9 प्रत्याशियों के के नामांकन पत्र को रद्द कर दिया गया।
दो अप्रैल तक होगी नाम वापसी

लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों द्वारा नाम वापसी के लिए 2 अप्रैल तक का समय दिया गया है। चुनावी मैदान में अंतिम तौर पर कितने प्रत्याशी रहेंगे, इसकी विधिवत घोषणा दो अप्रैल के शाम के बाद ही की जा सकेगी।फिलहाल मात्र 8 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र सही पाये गये हैं ,जो चुनाव की भावी रणनीति बनाने में जुटे दिख रहे हैं। समाहरणालय कार्यालय में प्रत्याशियों के सामने सभी के नामांकन पत्रों की जाँच हुईं। निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा ने अतिरिक्त अन्य सभी निर्वाचन से जुड़े तमाम पदाधिकारी इस दौरान मौजूद रहे। इस दौरान प्रत्याशियों के समर्थक भी समाहरणालय परिसर के बाहर अपने नेता का बेसब्री से इंतजार करते देखा गया।
इन प्रत्याशियों का नामांकन पत्र सही पाया गया।


श्रवण कुमार- राष्ट्रीय जनता दल, विवेक ठाकुर-भारतीय जनता पार्टी, रंजीत कुमार-बहुजन समाज पार्टी,  विनोद यादव – निर्दलीय प्रत्याशी,  गुंजन कुमार – निर्दलीय प्रत्याशी, आनन्द कुमार वर्मा- भारत जन
जागरण दल, गनौरी पंडित -पीपल्स पार्टी ऑफ
इंडिया ( डेमोक्रेटिक ), गौतम कुमार बबलू -भागीदार पार्टी
इन प्रत्याशियों के नामांकन रद्द हुए

मुरारी कुमार – निर्दलीय, राम कृपाल शरण- लोक शक्ति,  शशि कुमार-राष्ट्रीय जन संभावना
पार्टी, मोहम्मद मुकीमुदीन -समाज शक्ति
पार्टी,  चन्दन कुमार- अपना किसान पार्टी, संजय प्रसाद-भ्रष्टाचार मिटाओ
पार्टी, दामोदर प्रसाद कुशवाहा-निर्दलीय, आलोक कुमार – निर्दलीय, आनन्द कुमार-समता मूलक संग्राम
दल