तजा खबर

नवादा में त्रिकोणीय संघर्ष का असार, एक दूसरे को साह मात देने में जुटे प्रत्याशी

नवादा से डीके अकेला का रिपोर्ट

नवादा लोकसभा चुनाव प्रथम चरण में यानी 19 अप्रैल को होना है। ज्यों ज्यों चुनाव के तारीख़ नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे चुनावी तापमान उबाल पर होते दिख रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में चौपालों से लेकर हर गली-मोहल्ले में जहां चुनावी आहट सुनाई पड़ रहा है वहीं शहर हाट बाजार में चाय पान के दुकान से लेकर सार्वजनिक जगहों पर बस एक ही आहट चुनाव को लेकर सुनाई पड़ रही है।  चुनाव में कौन बाजी मारेगा किसके मत्थे बंधेगा जित के शेहरा और कौन प्रत्याशी बना रहे संघर्ष को त्रिकोणीय यही चर्चा जोर पकड़ रहा है। कुछ जगहों पर बाहरी भितरी का मुद्दा भी हावी होते देखा जा रहा है। बताते चलें कि नवादा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से दलगत तथा निर्दलीय कूल 8 प्रत्याशी चुनावी अखाड़ों में अपना क़िस्मत आजमा रहे हैं। जिसमें प्रमुख रूप से राजद से श्रावण कुशवाहा भाजपा से राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर निर्दलीय बिनोद यादव तथा गुंजन सिंह प्रमुख हैं। राजद से बागी होकर विनोद यादव का समर्थन नवादा जिले के दो राजद विधायक तथा एक विधानपार्षद कर रहे हैं तथा बिनोद यादव को जिताने के लिए एड़ी चोटी एक कर रहे हैं वहीं भोजपुरी गायक गुंजन सिंह के प्रति युवा मतदाताओं में रीझान देखने को मिल रहा है। वैसे में राजद प्रत्याशी श्रावण मेहता को बिनोद यादव से जहां खतरा दिख रहा है वहीं गुंजन सिंह से भाजपा प्रत्याशी विवेक ठाकुर के वोट बैंक में सेंधमारी का भय सता रहा है। बाहरी भितरी का नारा भी भाजपा प्रत्याशी को परेशान कर रहा है। हालांकि सभी प्रत्याशियों के समर्थकों अपने अपने प्रत्याशी को जिताने में लगे हुए हैं। फिलहाल नवादा में त्रिकोणीय संघर्ष का स्थिति बना हुआ है। अब देखना है कि इस बार नवादा का ताज किसके माथे बंधेगा यह तो 4 जुन को ही पता चल सकेगा।