तजा खबर

शिकायत:- नटवरलाल बनकर कितने निरीह लोगों को लगाया चूना, आवेदन पत्र के आलोक में थाना बुलाकर लगाई बहुत कङी फटकार

डीके अकेला का रिपोर्ट



नवादा जिले के रजौली प्रखंड क्षेत्र में एक युवक द्वारा नटवरलाल बनकर बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों को चूना लगाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। पीडितों ने दर्जनों सरकारी विद्यालयों के शिक्षक -शिक्षका,ग्राम पंचायतों के मुखिया,अनेक पीआरएस समेत अन्य वर्गों के लोग शामिल है। उक्त नटवरलाल लाल ने कभी बहला -फुसलाकर तो कभी-कभार डरा -धमकाकर पैसे ऐठै जा रहे हैं। बताया जाता है कि रजौली के माहुरी टोला निवासी रिषभ कुमार उर्फ रिसव बीते कई साल से झूठ-सच कहकर रूपयों की हेराफेरी करने में जुटा हुआ था। किन्तु दो वारदात के बाद आम लोगों में बाद स्पष्ट हो गई कि यह बस सीधे साधे लोगों को अपना निशाना बनाकर सिर्फ पैसों की उगाही में मात्र जुटा हुआ है। स्थानीय बाराटाङ स्कूल में हो रहे निर्माण के दौरान संवेदक समेत विद्यालय के प,धानाधयापक को निर्माण कार्य में गुणवत्ता विहीन सामग्री का उपयोग करने का आरोप बेबुनियाद लगाकर रूपये ऐंठने की कोशिश की।विडिओ यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से दूसरे की मदद से वायरल कर काफी परेशान करने का अथक प्रयास किया गया। इसके संवेदक विजय कुमार ने रजौली थानान्तर्गत आवेदन देकर उचित जांच कर न्यायिक कार्रवाई की मांग की। बजरंगबली चौक पर छतनी गांव निवासी राजो यादव के बेटे से सङक पर धकका लगने पर डायल 112 पुलिस उसे रजौली थाना ले गई। इसी बीच रिषभ कुमार वाईक चालक के पिता राजो यादव से डायल 112 के चंगुल से वाईक छुङवाने के नाम पर 5 हजार रूपए की मांग करने लगा। इसकी लिखित शिकायत राजो यादव ने थानाध्यक्ष रजौली से की।

पुलिस पदाधिकारी क्या कहना है ?

घटना की जानकारी अपर थानाध्यक्ष सह एसआई अजय कुमार को मिलते ही रिषभ कुमार को थाना बुलाकर जोरदार फटकार लगाई गई। साथ ही भविष्य में इस तरह के झूठ-सच नहीं करने की सख्त हिदायत भी दी गई। वहीं थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने कहा कि रिषभ कुमार के विरूद्ध वाईक चालक के पिता राजो यादव एवं उक्त विद्यालय के संवेदक विजय कुमार द्वारा लिखित आवेदन आवेदन पत्र प्राप्त हुआ है।उसके अनुसार पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। नटवरलाल बनकर चूना लगाने वाले शातिर अपराधी को कब कौन सी सजा मिलेगी यह तो अभी भविष्य के गर्भ में ही है।