तजा खबर

जहानाबाद:समाहरणालय स्थित सभागार में क्राइम मीटिंग का हुआ आयोजन, एसपी ने सभी थाना अध्यक्षों को दिए सख्त निर्देश

जहानाबाद से रणजीत कुमार का रिपोर्ट

11 अगस्त (शुक्रवार) को जिले के एसपी दिपक रंजन के द्धारा जहानाबाद समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में सभी थानेदारों के साथ क्राइम मीटिंग बुलाई गई, जिसमें शुरूआत में ही कई थानेदारों से सबाल जवाब शुरू कर दिया गया, इस दौरान एसपी दिपक रंजन ने थानेदारों को कई टास्क भी दिया, उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि हर हाल

में क्राइम कंट्रोल होनी चाहिये, यदि लापरवाही बरती गई तो किसी को भी नही बक्सा जाएगा, साथ ही साथ थानेदारों को केशो का निष्यपादन के बारे में पुछताछ किया और कहा कि पेंडिंग केशो का जल्द से जल्द निष्यपादन होना चाहिए नियमित वाहन चेकिंग और पेट्रोलिंग होती रहनी चाहिए ताकि अपराधियों का मनोबल मे कमी आए इस दौरान थानों में आने वाले लोगों से मैतृक गुण व्यवहार रखने की भी हिदायत दिया, जबकि रजिस्टर पर नाम अंकित होता है कि नहीं इसके बारे में जानकारी ली गई, साथ ही साथ फरार अपराधियों की गिरफ्तारी में तेजी लाने के लिए एवं थाना क्षेत्र में शराब तस्करी एवं अवैध बालु धंधा तथा अन्य कानुनी धंधो पर रोक लगाने को भी लेकर निर्देश दिया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *