तजा खबर

बिजली के आंख-मिचौली से ग्रामीण परेशान, अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि सिर्फ चुनाव में मश्गूल

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

अम्बा ( औरंगाबाद) औरंगाबाद जिले के नबीनगर विद्युत अवर प्रमंडल अंतर्गत हरदत्ता  विद्युत सबस्टेशन के कार्यरत विद्युत कर्मी एवं अधिकारियों के लापरवाही तथा मनमानी गर्मी शुरू होते ही सामने आने लगा है। एक तरफ़ केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री संभावित गर्मी को देखते हुए पुरे देश में अलर्ट जारी कर रहे हैं। मोदी की गारंटी तथा नीतीश कुमार के सुशासन के नाम पर तो लालू के समाजिक न्याय के नारों पर 18 वीं लोकसभा चुनाव का घंटी बज रही है तो दुसरी तरफ जिले के कुटुम्बा प्रखंड अंतर्गत हरदत्ता विद्युत

सबस्टेशन के अधिकारियों एवं विद्युत कर्मियों का मनमानी एवं लापरवाही का आलम यह है कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली का आंख-मिचौली जारी है तथा लगातार बिजली आपूर्ति बाधित एवं ट्रीप कर रहा है। फल स्वरूप किसानों के खेतों में लगे गर्मा फसल का सिंचाई समयानुसार नहीं हो रहा है और फसल मरुझाने लगा है वहीं घरों में पेयजल आपूर्ति तो बाधित हो ही रहा है बच्चों का पठन-पाठन भी बाधीत हो रहा है। ग्रामीणों को माने तो अधिकांश मोबाइल समय से चार्ज नहीं होने के कारण दुरसंचार भी प्रभावित हो रहा है। लेकिन इसकी चिंता नहीं अधिकारियों तथा कर्मचारियों को है और नहीं जनप्रतिनिधियों को। यदि इन लोगों को सिर्फ और सिर्फ चिंता है तो केवल चुनाव का । फलस्वरूप ग्रामीणों खासकर किसानों और मतदाताओं में आक्रोश पनपने लगे हैं जो कभी भी आक्रोश फूटकर सड़क पर उतर सकता है व इसका कोप भाजन अधिकारी, कर्मचारी एवं उम्मीदवारों को बनना पड़ सकता है।