तजा खबर

खलीहान में रखे गेहूं का सैंकड़ों बोझा राख में तब्दील , सीओ ने पीड़ित किसानों से मांगा आवेदन

नवादा से डी०के० अकेला का रिपोर्ट

जिले के अति नक्सल प्रभावित गोबिंद पुर थाना क्षेत्र के माधोपुर पंचायत के पथरा साबल गांव में एक खलिहान में रखे किसान महावीर पंडित के लगभग दो सौ गेहूं का बोझा में अचानक आग लगने से राख में तब्दील हो जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि घटना स्थल से सिगरेट और माचिस भी बरामद हुआ है। स्थानीय लोगों को माने तो घटना कुछ मनचले युवकों द्वारा छीपकर सिगरेट पीने के वजह से आगलगी के घटना घटी है या फिर सातीरों द्वारा जानबूझकर आग लगाया गया होगा और जांच के दिशा भटकाने के उद्देश्य से एक सोची समझी साजिश के तहत सिगरेट और माचिस रख दिया गया होगा। जिसकी उच्चस्तरीय जांच से मामला प्रकाश में आएगा। घटना के जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दिए जाने के बाद घटना स्थल पर पुलिस और दमकल पहुंची और आग पर पुरी तरह से काबू पा लिया गया है। ग्रामीण बताते हैं कि पुलिस और दमकल को पहुंचने के पहले ही खलिहान में रखे लगभग 200 सौ गेहूं का बोझा जल कर राख में तब्दील हो गया था। ग्रामीणों के अनुसार आग के लपट इतना तेज था कि यदि पुलिस ग्रामीणों तथा दमकल समय पर नहीं पहुंचती तो आस पास के खलीहानो में भी रखे फसल के हजारों बोझा जल कर खाक हो जाता और एक बड़ी घटना और तबाही का मंजर सामने आता। जानकारी के अनुसार स्थानीय अंचलाधिकारी ने पीड़ित किसानों से आवेदन का मांग किया है ताकि आवश्यक कार्रवाई करते हुए मुआवजा का भुगतान आपदा राहत कोष से कराने के दिशा में आवश्यक कार्रवाई किया जा सके।