तजा खबर

अचानक बदला मौसम का रुख, ओलावृष्टि से भारी नुक्सान

औरंगाबाद से अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात का रिपोर्ट

औरंगाबाद जिला मुख्यालय सहित जिले के अन्य कई भागों में अचानक मौसम करवट बदल दिया जिससे जिला मुख्यालय सहित कई अन्य भागों में तेज आंधी – पानी और ओलावृष्टि से भारी नुक्सान पहुंचने का खबर प्राप्त हो रहा है। जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय के वार्ड नम्बर 11 में एक निजी मोबाइल कंपनी का टावर क्षतिग्रस्त हो गया वहीं शहर के अन्य इलाकों में झुग्गी झोपड़ी तथा फुटपाथ दुकानों का शेड भी छतिग्रस्त हुआ है।

अचानक हुए तेज आंधी पानी और ओलावृष्टि से किसानों के खेतों में लगे गेहूं तथा रवि फसल का भी नुक्सान पहुंचने का खबर है।शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में कई हरे भरे एवं वेसकिमती वृक्ष भी उखड़ गया है तथा कई वृक्षों का टहनी भी सड़क पर गिर कर बिखरने की सूचना प्राप्त हुई है। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति भी ठप होने का जानकारी प्राप्त हुई है जिससे जिले के कई भागों में अंधेरा पसर गया है तथा पेयजल आपूर्ति भी ठप हो गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज घटना के पूर्व से ही काफी तेज धूप और गर्मी का एहसास हो रहा था।लगभग 4 बजे अचानक तेज आंधी और पानी हुई इसके बाद कुछ समय रुककर लगभग 6 बजे पुनः तेज आंधी पानी और ओलावृष्टि हुई जिससे काफी क्षति हुई है।