तजा खबर

भीम संसद में आये बेरोजगार प्रेरक, भड़के मुख्यमंत्री नीतीश पर

केन्द्रीय न्यूज डेस्क खबर सुप्रभात

पटना में जेडीयू ने भीम संवाद का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में एक तरफ पार्टी के नेता सीएम नीतीश को देश की भावी प्रधानमंत्री बताकर जिंदाबाद का नारा लगा रहे थे। वहीं दूसरी और मंच के ठीक सामने से नीतीश के खिलाफ नारेबाजी शुरू हो गई। भीम संसद में हजारों की संख्या में बेरोजगार प्रेरक पहुंचे थे। उन्हें

उम्मीद थी कि नीतीश कुमार अपने कार्यक्रम में उनके समायोजन की घोषणा करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ बड़ी संख्या में आए प्रेरक ने अशोक चौधरी और रत्नेश सदा पर गंभीर आरोप लगाए। प्रेरक ने बताया कि हम लोगों से कहा गया था कि नीतीश कुमार आप लोगों के लिए कोई बड़ी घोषणा करने वाले हैं इसलिए आप लोग

भीड़ दिखाने के  लिए बड़ी संख्या में पटना पहुंचीए, यहीं से घोषणा होगी। नीतीश के खिलाफ नारेबाजी कर रहे लोगों ने कहां की रत्नेश सदा की बातों में आकर हम लोग यहां पहुंचे हैं, लेकिन हम लोगों के साथ धोखा किया गया है। हमें नौकरी का लालच दिया गया। प्रेरक ने कहा कि नीतीश कुमार 40 सीट तो छोड़िए चार सीट भी नहीं जीत पाएंगे। मंत्री रत्नेश सदा और अशोक चौधरी के आश्वासन पर लगभग 17 हजार से ज्यादा प्रेरक इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे। मंत्री के निर्देश पर इन्होंने अपने साथ शिक्षित करने वाले कम से कम तीन-चार लोगों को भी लेकर आए थे। विरोध कर रही प्रेरक महिलाओं ने बताया कि वह बहुत आशा और उम्मीद लेकर यहां आई थी 2 साल बाद नौकरी की आस जगी थी, लेकिन यहां एक बार फिर से उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया गया।अखिल भारतीय साक्षर भारत मिशन कर्मी महासंघ के अमित सिंह ने बताया कि इनकी नियुक्ति साक्षर भारत मिशन के तहत 2010-11 में हुई थी। इनकी जिम्मेदारी थी कि ग्राम पंचायतों में अति पिछड़ी जाति और जनजाति महिलाओं को साक्षर बनाना। नीतीश कुमार के करीबी अधिकारी रहे अंजनी सिंह के हस्ताक्षर से इनकी नियुक्ति हुई थी। हर पंचायत में दो प्रेरक कनीय और वरीय प्रेरक को 2 हजार रुपए मासिक वेतन पर नियुक्त किया गया था। 7 साल काम करने के बाद 2017-18 में इन्हें अचानक नौकरी से हटा दिया गया। अब यह किसी विभाग में खुद को समायोजन कराने की मांग कर रहे हैं। मंत्री रत्नेश सादा ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा कि 21 22 नवंबर को प्रेरक संघ के प्रदेश अध्यक्ष आकर मिले थे। हमने उन्हें आश्वासन दिया था कि वह इस संबंध में मांग पत्र सीएम नीतीश कुमार को देंगे हमने ऐसा किया भी। सीएम मन से कर चुके हैं कि सभी की मांगों को माना जाएगा जैसा यह लोग चाह रहे हैं, लेकिन करना ऐसा आसान नहीं है। विकास मित्र की तरह उनकी मांगों को भी माना जाएगा।मंत्री जमा खान ने कहा कि यहां कोई विरोध नहीं कर रहे थे। उनके दिमाग में कुछ और भर दिया गया होगा। हमारे नेता ने सभी के लिए काम किया है। ऐसे में कुछ लोग हर जगह होते हैं प्रेरक के लिए भी काम होगा। वहीं मंत्री सुमित सिंह ने कहा कि सभी के भलाई के लिए हमारे नेता कम कर रहे हैं। प्रेरक के लिए भी काम किया जाएगा एक दिन में एक विज्ञापन से सवा लाख लोगों को नौकरी दी गई है।

1 thought on “भीम संसद में आये बेरोजगार प्रेरक, भड़के मुख्यमंत्री नीतीश पर”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *