तजा खबर

स्वच्छता जागरूकता
जीवन का हिस्सा : अध्यक्ष

औरंगाबाद से अधिवक्ता शतीश स्नेही का रिपोर्ट

आज जिला विधिक संघ औरंगाबाद के तत्वाधान में स्वच्छता जागरूकता अभियान आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला विधिक संघ औरंगाबाद के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह और संचालन महासचिव नागेंद्र सिंह ने किया, मीडिया प्रभारी सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि जिला विधिक संघ औरंगाबाद निरीक्षी जज न्यायमूर्ति राजीव राय और जिला जज रजनीश कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन से काफी सजग और जागरूक हो गया है इतिहास में पहली बार व्यवहार न्यायालय परिसर औरंगाबाद नियमित साफ सफाई और रंगरोगन से काफी
सुंदर हो गया है जिसका श्रेय निरीक्षी जज और जिला जज औरंगाबाद को जाता है उन्हीं के मार्गदर्शन में जिला विधिक संघ औरंगाबाद ने यह पहल की है कि संघ और औरंगाबाद शहर हमेशा सुंदर दिखे और महापुरुषों के
प्रतिमा के पास नियमित साफ सफाई हो ,आज अनुग्रह नारायण सिंह, सरदार वल्लभ भाई पटेल, सत्येन्द्र नारायण सिंह, पूर्व सांसद रमेश प्रसाद सिंह के प्रतिमा के पास साफ़ सफाई की गई और कहा गया कि आज के कार्यक्रम के
सफलता के लिए जिला विधिक संघ औरंगाबाद के अधिवक्ताओं को बधाई देते है तथा जन प्रतिनिधियों और प्रशासन से आग्रह करते हैं जिले के सुन्दर रखने के नियमित प्रयास करें हम अधिवक्ता समाज,आम नागरिक यथासंभव सहयोग करने के लिए तैयार रहेंगे , अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह और महासचिव नागेंद्र सिंह ने आगे बताया कि हम

कलम के सिपाही, साफ़ सफाई के लिए झाड़ू भी उठा सकते हैं इसमें हमारे समाज को कोई संकोच नहीं, महात्मा गांधी भी साफ सफाई नियमित को प्राथमिकता देते थे,
प्रधानमंत्री भी स्वच्छता जागरूकता अभियान को स्वस्थ जीवन के लिए आवश्यक बताया है,यह शहर मेरा है सुन्दर दिखे यह दायित्व हम सबका है, उपस्थित थे रामकिशोर सिंह, रंजीत शर्मा,संत सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, अनील कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, रामनरेश प्रसाद, जगनरायण सिंह , अनुग्रह सिंह,ओम प्रकाश सिंह सत्येन्द्र प्रसाद, सीता राम शर्मा, सुनील कुमार सिंह, सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *