तजा खबर

परता पंचायत में योजनाओं का जांच करने पहुंचे अधिकारी, सभी अभिलेख उपलब्ध नहीं हुआ जांच में पहुंचे अधिकारी को: मंजू प्रसाद, जांच के नाम पर लिपा पोती और दोषियों को बचाने का खेल जारी: आकाश

औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा

18 सितम्बर (सोमवार) को औरंगाबाद जिला के कुटुम्बा प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत परता में योजनाओं में मनमानी और सरकारी राशि का बंदरबांट करने के विरुद्ध परता निवासी व समाजिक कार्यकर्ता आकाश कुमार ने जिलाधिकारी व पंचायत राज पदाधिकारी के अलावे बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री को आवेदन देकर जांचोपरांत कारवाई सुनिश्चित करने का मांगा किया था। आकाश द्वारा किए गए शिकायत में कहा गया है कि आरटीआई से जो प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी कुटुम्बा द्वारा सूचना उपलब्ध कराया गया है उसके

अवलोकन से साफ़ जाहिर होता है कि पंचायत में ग्राम सभा से लेकर योजनाओं का चयन, योजनाओं का प्रशासनिक स्वीकृति और राशि का बंदरबांट उच्चस्तरीय जांच का विषय है। लेकिन जांचकर्ताओं द्वारा जांच के नाम पर लीपापोती और दोषियों को बचाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जांच अधिकारी चुपके से आए और कहां और कितने बजे जांच किये इसकी जानकारी नहीं तो ग्रामीणों को है और नहीं शिकायतकर्ता यानी मुझे दिया गया था। ऐसे में जांचकर्ताओं पर संदेह होना लाजमी है। इधर जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने बताया कि पंचायत सचिव सड़क दुर्घटना में घायल हैं इसलिए पंचायत का सभी अभिलेख उपलब्ध नहीं हो सका है।

1 thought on “परता पंचायत में योजनाओं का जांच करने पहुंचे अधिकारी, सभी अभिलेख उपलब्ध नहीं हुआ जांच में पहुंचे अधिकारी को: मंजू प्रसाद, जांच के नाम पर लिपा पोती और दोषियों को बचाने का खेल जारी: आकाश”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *