तजा खबर

आशा कार्यकर्ताओं ने किया ओपीडी ठप, चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मियों को अस्पताल में प्रवेश करने से रोका, मिडिया कर्मियों को फोटोग्राफी करने से रोकने का प्रयास किया चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मी

जहानाबाद से रणजीत कुमार का रिपोर्ट

जहानाबाद जिले के मोदनगंज प्रखंड अंतर्गत ओकरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आशा कार्यकर्ताओं ने आज 25 जुलाई (मंगलवार) को भी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर डटे रहे तथा नारेबाजी करने के साथ साथ ओपीडी को ठप कर दिया। आशा कार्यकर्ताओं ने 12:30 मिनट के बाद आने वाले चिकित्सा पदाधिकारी बिनोद कुमार चौधरी एवं अन्य

स्वास्थ कर्मचारी को अस्पताल के दरवाजे पर रोक दिया। फलस्वरूप चिकित्सा पदाधिकारी एवं कर्मचारी अस्पताल के बाहर ठेला खुमचा जो फोचका (गोलगपा) बेच रहा था उसी जगह बेंच पर बैठ कर फोचका (गोल गप्पे)खाने के लिए

मजबूर देखे गए। हड़ताली आशा कार्यकर्ताओं का आक्रोश देख चिकित्सा पदाधिकारी विनोद कुमार चौधरी एवं अन्य स्वास्थकर्मी अस्पताल के अंदर जाने का साहस नहीं जुटा सके। आशा कार्यकर्ताओं ने कहा की जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती तो अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी रखेंगे। इस मौके पर आशा कार्यकर्ता सुनीता कुमारी, ममता कुमारी, तारा कुमारी, इंद्रेश कुमारी, प्रतिमा कुमारी, सरिता कुमारी, नीलम देवी, ज्योति कुमारी के अलावे सैकड़ों आशा कार्यकर्ता अपने मांगो के समर्थन में नारे बाजी करते रहें। जानकारी के अनुसार जब मिडिया कर्मियों ने चिकित्सा पदाधिकारी एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों का फोटो ग्राफी करते देख भड़क गए तथा फोटो ग्राफी करने से मना करने का प्रयास किया। अब सवाल यह उठता है कि आखिर चिकित्सा पदाधिकारी एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा मिडिया को फोटो ग्राफी करने से आखिर मना कर क्या छिपाना चाहते थे यह एक अबुझ पहेली बना हुआ है।

3 thoughts on “आशा कार्यकर्ताओं ने किया ओपीडी ठप, चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मियों को अस्पताल में प्रवेश करने से रोका, मिडिया कर्मियों को फोटोग्राफी करने से रोकने का प्रयास किया चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मी”

  1. My family always say that I am killing my time
    here at web, but I know I am getting familiarity daily by
    reading thes nice posts. I saw similar here: Dobry sklep

  2. Wow, fantastic weblog structure! How lengthy have you been blogging for?
    you make running a blog look easy. The whole glance of your
    site is great, let alone the content material! I saw
    similar here prev next and those was wrote by Ronny63.

  3. Wow, superb weblog layout! How long have you been blogging for?

    you make blogging look easy. The overall glance of your website is wonderful, let alone the
    content! You can read similar here prev next and those was wrote by Johnson91.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *