तजा खबर

ख़बर सुप्रभात में चले खबर का कृषि मंत्री के ब्यान से लगता है मुहर , तत्कालीन जिलाधिकारी सौरभ जोरेवाल को ख़बर से हुआ था तकलीफ और हुए किये थे REMOVE, लेकिन आज खबर का सच्चाई सामने आने लगा है।

औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा

खबर सुप्रभात में हमेशा खबर चल रहा था कि धान खरीदी में धांधली हुई है जिससे तत्कालीन जिलाधिकारी सौरभ जोरेवाल को चल रहे खबर से आपत्ति हुआ था , कृषि मंत्री का ब्यान खबर सुप्रभात में चले ख़बर का मुहर लगाता है। लेकिन जांच केवल राजद के जिम्मे मंत्रालय नहीं बल्कि ग्रामीण एवं नगर विकास, मध्याह्न भोजन, आवास योजना , किसान प्रोत्साहन योजना, खाद बीज वितरण आदि कई योजना है जिसमें बड़े पैमाने पर घपला घोटाला एवं बिचौलियों तथा भ्रष्ट अधिकारियों का खेल चला है और चल रहा है। शिक्षक नियोजन में भी बड़े पैमाने पर मनमानी एवं फर्जी वाडा का खेल जगजाहिर है। पटना उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद निगरानी जांच या तो ठंडे बस्ता में डाल दिया गया है या फिर कच्छप चाल में है। बिहार सरकार एवं जांच एजेंसी को सक्रियता से जांच-पड़ताल करने से सच्चाई सामने आएगा।