तजा खबर

जमुआंव गांव में हथियार बनाने का मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

23 नवंबर को पुलिस ने दाउदनगर थाना के जमुआंव गांव से कुछ दूरी पर एक बोरिंग रूम अवैध मिनी गन फैक्ट्री का संचालन होने का सूचना पर छापेमारी की गई। छापेमारी में अवैध हथियार बनाने का सामान बरामद किया गया। साथ ही फैक्ट्री में काम कर रहे जितेंद्र कुमार (32) पिता बृजनंदन

सिंह उर्फ बिगन मिस्त्री साकीन कलेर थाना कलेर जिला अरवल ,बबन साव (45) पिता रघुनंदन साहब साकीन जमुआंव थाना दाउदनगर जिला औरंगाबाद, वकील पासवान (22) पिता अवधेश पासवान साकीन ठाकुर बीघा थाना

दाउदनगर जिला औरंगाबाद, संजय विश्वकर्मा (35) वर्ष पिता सुंदर विश्वकर्मा साकीन मल्हया थाना टेकरी जिला गया, मनोज सिंह (50) पिता स्व० इंद्रदेव सिंह साकीन घटारव थाना ओबरा जिला औरंगाबाद को गिरफ्तार किया गया। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। छापेमारी में थर्नेट देसी कारबाईन बड़ा साइज 12 पीस, थर्नेट देसी कारबाईन छोटा साइज 3 पीस, स्प्रिंग 50 पीस (बोल्ट में लगाने वाला), वेल्डिंग राॅड 26 पीस, हेक्सा ब्लेड एक पीस, रेती (बड़ा) सात पीस, रेती (छोटा) 2 पीस, लिवर 2 पीस, सलाई रिंच 1 पीस, गुना काटने वाला कटर (बड़ा) 1 पीस, गुना काटने वाला कटर (छोटा) 1 पीस, ड्रिल करने वाला (गुना कट्टर) टाॅप 35 पीस, लोहे का छोटा बड़ा/सुम्मा 9 पीस, लोहे का छोटा बड़ा/छैनी 15 पीस, सरेस पेपर 3 इंच चौड़ा 1 बंडल, पेचकस 1 पीस, रिंच गोटी छोटा 1 पीस, लोहे का वासर 10 पीस, वेल्डिंग मशीन (पीले रंग का) 1 पीस, वेल्डिंग वायर (लाल रंग का) 1 पीस (10 फीट), लोहे का हथौड़ी छोटा/बड़ा बड़ा 3 पीस, लोहे का सड़सी 2 पीस, रड कटर मशीन 1 पीस, छोटा लेथ मशीन 1 पीस, बेस (लकड़ी का पीढ़ा) 2 पीस, हवा देने वाला लोहे का उपकरण 1 पीस, जिंदा कारतूस.303 01 पीस बरामद किया गया। मुकेश कुमार अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) औरंगाबाद, पु०अ०नि० रामइकबाल यादव (प्रभारी जिला आसूचना इकाई,औरंगाबाद), पु०नि० सुनील कुमार दाउदनगर थाना, जिला आसूचना इकाई औरंगाबाद के सभी सदस्य छापेमारी दल में शामिल थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *