तजा खबर

शहादत दिवस के अवसर पर जन संस्कृति मंच ने किया भगतसिंह के सपनों का भारत निर्माण करने का आह्वान

प्रोफेसर अलखदेव प्रसाद अचल का रिपोर्ट

शहीद -ए-आजम भगत सिंह के शहादत दिवस के अवसर भगत सिंह के सपनों के भारत के लिए संघर्ष तेज करने को लेकर जन संस्कृति मंच की ओर से सांस्कृतिक जत्था निकाला गया।जो दाउदनगर के कई स्थानों पर प्रस्तुति देते

हुए,पचरुखिया मोड़ हसपुरा पहुंचा।
जत्था का नेतृत्व जनाब ग़ालिब,जन संस्कृति मंच बिहार के अनिल अंशुमन और प्रमोद यादव कर रहे थे। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए श्री अंशुमन ने कहा कि आज देश में ऐसी स्थिति पैदा हो गई है कि जो देशभक्त थे, उनपर पर्दा डालने का षड्यंत्र रचा जा रहा है और अंग्रेजों की दलाली करने वालों को ही देशभक्त साबित करने लगातार प्रयास जारी है।जो देश के लिए खतरा है। इससे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।
जहां सांस्कृतिक जत्था में कामता प्रसाद यादव,युगेश्वर सिंह यादव की ओर से शहीदों की शहादत पर गीत प्रस्तुत किए गए। जिसमें वरिष्ठ साहित्यकार प्रो. अलखदेव प्रसाद’अचल’, शंभू शरण सत्यार्थी,रामपुकार धामन,ललन सिंह,दिलीप कुमार , महेन्द्र राजवंशी,शाद्दुल्लाह
खान, दिनेश राम सहित कई लोग मौजूद रहे।

1 thought on “शहादत दिवस के अवसर पर जन संस्कृति मंच ने किया भगतसिंह के सपनों का भारत निर्माण करने का आह्वान”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *