तजा खबर

औरंगाबाद जिले में खाद दुकानों पर छापेमारी कर गड़बड़ी के आरोप में आठ दुकानों का अनुज्ञप्ति रद्द करने का खबर से हलचल, जिला कृषि पदाधिकारी मिडिया को विस्तृत जानकारी देने से आखिर क्यों कर रहे हैं परहेज

औरंगाबाद 13जनवरी23 खबर सुप्रभात

औरंगाबाद जिले में पिछले दिनों जिले भर में 43दुकानों पर छापेमारी किया गया और 8 खाद विक्रेताओं का गड़बड़ी करने के आरोप में अनुज्ञप्ति रद्द कर दिया गया है। इस आशय का खबर कुछ सोशल मीडिया में चल रहा है। जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी के आदेशानुसार जिला कृषि पदाधिकारी रणवीर सिंह ने उक्त कारवाई किये हैं लेकिन जब खबर सुप्रभात द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी रणवीर सिंह से जानना चाहा कि जिन दुकानदारों को अनुज्ञप्ति रद्द किया गया है और जिन दुकानों पर छापेमारी की गई है उसका नाम पता का जानकारी दी जाए साथ ही गड़बड़ी करने के आलोक में उन दुकानदारों पर प्राथमिकी दर्ज किया जाएगा अथवा नहीं के जानकारी देने से जिला कृषि पदाधिकारी बचने का प्रयास करते रहे। जिला कृषि पदाधिकारी रणवीर सिंह सार्वजनिक रूप से मिडिया को जानकारी देने से आखिर क्यों बचने का प्रयास कर रहे हैं यह एक यक्ष प्रश्न बना हुआ है। क्या खाद विक्रेताओं द्वारा किए जा रहे गड़बड़ी के लिए प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से इनका भी संरक्षण तो नहीं प्राप्त था। यदि जिलाधिकारी द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी को आदेश नहीं मिलता तो खाद विक्रेताओं के विरुद्ध कार्रवाई भी जिला कृषि पदाधिकारी रणवीर सिंह द्वारा नहीं किया जाता? यह एक उच्चस्तरीय जांच का विषय है। बता दें कि 2022 में सुखा राहत के नाम पर जिले में आपदा प्रबंधन द्वारा किसानों को राहत हेतु आर्थिक सहायता के रूप में किसानो को 35-35सौ रुपया दिया जा रहा था। लेकिन जिले में स्थित यह था कि भारी मात्रा में राशि घपला घोटाला और अनियमितता का भेंट चढ़ गया और इसके लिए कृषि विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों पर भी अंगुली उठ रहा था लेकिन जांच के नाम पर लीपापोती का खेल होते रहा और फिर खाद विक्रेताओं का केवल अनुज्ञप्ति रद्द कर जिला कृषि पदाधिकारी अपने जिम्मेवारी से हाथ खड़ा कर लेंगे या फिर प्राथमिकी दर्ज कराकर कारवाई कराने और उन खाद विक्रेताओं का नाम काले सूची में दर्ज करायेगें यह भी एक यक्ष प्रश्न बना हुआ है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *