तजा खबर

आजादी के पचहत्तर वर्ष -‘कथित अमृत महोत्सव ‘ प्रोपेगेंडा,पाखंड और यथार्थ -3

गाजियाबाद से निर्मल शर्मा के कलम से

_संघ द्वारा संचालित और निर्देशित भाजपा की मोदी सरकार ने आजादी के हीरक जयंती को अमृत काल घोषित किया है। अमृत काल का जश्न मनाने की तैयारी के दौर में  संघ परिवार के आचार्य संत भागवत जी के मुखारविंद से एक अमृत वचन उच्चरित हुआ था। एक व्याख्यान को संबोधित करते हुए महामारी में मारे गए नागरिकों के प्रति जो उनकी संवेदना थी,उसे व्यक्त करते हुए संघ कुलाचार्य ने कहा था कि वह भाग्यशाली लोग  थे। जिन्हें इस दुख भरी दुनिया से मुक्ति मिल गई। जो बच गए हैं उन्हें भौतिक जगत के सारे संताप झेलने होंगे। महामारी के शिकार लोगों के परिवारी जनों और इष्ट मित्रों के दर्द को हवा में उड़ाते हुए निर्लिप्त से भाव से भागवत ने जो कुछ व्यक्त किया वह संघ की मनुष्य के प्रति वास्तविक सोच को प्रकट करता है ! साथ ही संघ की सरकार के संचालन की दिशा को भी निर्धारित करता है।_*

*_संघ विश्वविद्यालय,नागपुर से प्रशिक्षित विद्यार्थी आज भारत की सत्ता को चला रहे हैं !_*
            ___________

           *_संघ विश्वविद्यालय से निकलें विद्यार्थी आज भारत की सत्ता को चला रहे हैं । यानी  महामारी के चौतरफा विध्वंसक दुष्प्रभाव को नजरअंदाज करते हुए यहां भी हिंदुत्व‌ की मोक्ष की अवधारणा को आगे कर दिया गया !आजादी के हीरक जयंती वर्ष में भारत के  जनगण की वास्तविक स्थिति क्या है ? उसके प्रति संसद के मानसून सत्र में सरकार द्वारा दिए जा रहे वक्तव्य से स्पष्ट रूप से समझा जा सकता है। महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, भुखमरी और कानून व्यवस्था का विध्वंस जैसे सवालों को पूरी तरह से अस्वीकृत कर दिया गया है ! मोदी सरकार यथार्थ जीवन के दुख – सुख से परे अमृत काल के आध्यात्मिक आनंद में पूर्णतया निमग्न है !_*

*_धार्मिक और जातीय वैमनस्यता के कीटाणु कैंसर के कीटाणुओं से भी ज्यादा घातक !_*
            ______________

              _युवा भारत की वास्तविकता को समझने के लिए हमें भारतीय राज्य प्रणाली के अंदर फैल गये कैंसर की चीड़-फाड़ करने की जरूरत है। हमारे यहां कैंसर को चोर बीमारी भी कहते हैं । जिसके विषाणु दबे पांव मनुष्य के शरी  र में प्रवेश करते है और लंबे समय तक खामोश रहते हुए लगातार शरीर के तंतुओं में अपनी जगह बनाकर विस्तार करते रहते हैं ! उचित समय आने पर यह बीमारी अपना असली भयावह और विकराल रूप दिखाती है । इलाज के दौरान  लगातार रूप और जगह बदलते हुए मनुष्य के सबसे संवेदनशील और जिंदगी के लिए अनिवार्य अंगों यथा लीवर,फेफड़े और कई बार मस्तिष्क में भी इसके विषाणु प्रवेश कर जाते हैं !_
              _शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को पूरी तरह से नष्ट कर उस पर अपना नियंत्रण कायम कर लेते हैं और असाध्य रोग में बदल कर मनुष्य की जीवन लीला को ही समाप्त कर देते हैैं। इस पूरे दौर में मनुष्य को जिस पीड़ा यातना और आर्थिक विध्वंस से गुजरना होता है । वह शब्दों में व्यक्त ही नहीं किया जा सकता  ! यह बीमारी उसकी कई पीढ़ियों को प्रभावित करने में सक्षम है। चूंकि इस बीमारी की सही समय पर पहचान करना मनुष्य के लिए बहुत मुश्किल होता है। जिससे निश्चित समय अवधि में इस रोग का निदान नहीं हो पाता। जिससे मनुष्य असहाय स्थिति में चला जाता है,लेकिन हमें मनुष्य की जिजीविषा और अनुसंधान वृत्ति पर यकीन करना ही चाहिए कि भविष्य में भयानक से भयानक बीमारियों से निवारण की पद्धत को अवश्य खोज लेगा।_

    *_सत्ताधारी फासीवाद ने सभी संस्थानों में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है !_*
            _____________
 
            _आजादी के हीरक जयंती काल में भारतीय समाज सांप्रदायिक फासीवाद के असाध्य रोग से ग्रसित हो गया है। इसके विध्वंसक प्रभाव हमारे सामाजिक ताने-बाने और नागरिकों के जीवन में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। उस पर एक विहंगम दृष्टि डालते हैं।_
            _फासीवाद की विकास यात्रा के तैयारी के  काल में सांप्रदायिक फासीवाद ने ब्रिटिश उपनिवेश वादियों से अपने को सुरक्षित रखा। आजादी के लिए चले आंदोलन में जब भी ब्रिटिश हुकूमत संकट में घिरती थी तो हिंदुत्व के विचारक उसी शोषक ब्रिटिश हुकूमत को खुले या छुपे तौर पर मदद देकर अपनी लायल्टी प्रकट करते रहे हैं !साथ ही गोरे मालिकों और रियासतों के राजाओं महाराजाओं के संरक्षण में पलते हुए अपने को मजबूत करते रहें। धर्म और संस्कृति के सबसे सरल और प्रचलित परंपराओं और विचारों को आगे करते हुए पूंजी की गुलामी के सभी विचारों को अपने अंदर समेटे हुए लगातार समाज के विभिन्न तबकों में अपनी घुसपैठ कराने की कोशिश में मशगूल रहे हैं।_
                   _इस प्रकार सत्ताधारी वर्गों के संरक्षण में सांप्रदायिक फासीवाद ने आधुनिक जीवन के सभी संस्थानों में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। कांग्रेस के नेतृत्व में काशी से पुणे तक फैले हुए हिंदुत्व वादी नेताओं के संरक्षण और सहयोग से विस्तार और विकास की अग्रगति बनाए रखे हैं। जब भी अपने विध्वंसक और हिंसक कारनामों के चलते संकट आया तुरंत इन्होंने माफीनामें देते हुए लंबी लंबी कसमें खाईं और झुकते हुए संकट से निकल गए।_
 
*_आज भाजपा कार्पोरेट जगत की लाडली पार्टी बन गई है !_*
         ______________

              _इस तरह सांप्रदायिक फासीवाद की विकास यात्रा विभिन्न चरणों से गुजरते हुए 1990 के दशक के विध्वंसक काल में प्रवेश की। संघ द्वारा वैचारिक धरातल पर खड़े किए गये शिक्षण संस्थानों,चलने वाली शाखाओं और बड़े पूंजीपतियों के सहयोग से हिंदू भारत के विमर्श को लगातार भारतीय युवा के मानस में प्रतिस्थापित किया गया। राष्ट्रीय आंदोलन का नेतृत्व करने वाली कांग्रेस पार्टी का सांगठनिक वैचारिक ढांचा और वर्ग आधार इनके साथ मेल खाता था । इसीलिए गांधी जी की हत्या से लेकर गौ रक्षा आंदोलन और बाबरी मस्जिद विध्वंस तक की यात्रा में कांग्रेस ने इनके खिलाफ कोई कड़ा और निर्णायक कदम नहीं उठाया। इस सुविधाजनक स्थिति में रहते हुए 21वीं सदी शुरू होते होते संघ नीति भाजपा कारपोरेट जगत की लाडली पार्टी बन गई है !_
              _जिस कारण गुजरात जन संहार जैसी  घटनाओं के बाद भी कांग्रेस कोई निर्णायक प्रहार करने में अक्षम‌ हो गई और अंततोगत्वा आत्मसमर्पण कर दी ! वर्ष 1990 के दशक में चले राम मंदिर आंदोलन को भारतीय राष्ट्र के गौरव सनातन संस्कृति के उत्थान के साथ जोड़ दिया गया ! इसने बौद्धिक रूप से अधकचरे नौजवानों को गहराई से प्रभावित किया ! जिससे सवर्ण और कुछ संपन्न पिछड़ी जातियों से आए लोअर इनकम ग्रुप के दिशाहीन बेरोजगार नौजवानों की भारी तादाद संघ भाजपा के फोल्ड में आ गई।_
 
*_मंडल कमीशन ने आरएसएस को एक नया मंच दे दिया !_*
              ________________

             _वीपी सिंह की जनता दल सरकार द्वारा मंडल कमीशन की रिपोर्ट लागू करने के फैसले ने  संघ भाजपा को एक अवसर दे दिया और संघ प्रायोजित आरक्षण विरोधी उन्माद देश के सर पर चढ़कर बोलने लगा। जिन्होंने 1990 से 1992 तक के राम मंदिर आंदोलन और बाबरी मस्जिद विध्वंस के दौरान युवाओं की भूमिका को देखा है वह समझ सकते हैं कि भारत अब वैज्ञानिक और औद्योगिक तकनीकी विकास के रास्ते से पूरी तरह पीछे हट चुका था। यह दौर विश्व आइटी क्रान्ति का दौर है। इस दौर के प्रथम चरण में ऐसा लगा कि भारत आईटी क्रान्ति का अग्रणी केंद्र बनेगा।_

*_फासीवाद के उभार से भारत की विराट विकास की संभावना को ही ग्रहण लग गया !_*
         ______________________

             _समाज शास्त्रियों के विश्लेषण के अनुसार 90 के दशक तक भारत में हुए विकास के कारण नागरिकों का स्वास्थ,उम्र और जीवन स्तर उन्नत हुआ था। जिस कारण से भारतीय समाज मेंं एक आत्मविश्वास भी बना था । इस समृद्धि से तकनीकी वैज्ञानिक दक्षता युक्त युवाओं की फौज तैयार हुई थी। एक समाजशास्त्रीय आकलन के अनुसार भारत में युवा ऊभार का दौर 1995 से शुरू होना था और  2035 तक चलना था। यही वह समय था जब भारत अपनी युवा शक्ति को सही ढंग से प्रशिक्षित कर सही‌ ढंग नियोजित करता तो तकनीकी वैज्ञानिक रूप से वह एक बहुत बड़ी औद्योगिक महाशक्ति बन सकता था ! लेकिन वैश्विक पूंजी के दबाव और भारत में सांप्रदायिक फासीवाद के उभार से भारत की विराट विकास की संभावना को ग्रहण लग गया !_
 
*_आरएसएस ने भारत के नौजवानों के हाथ में कंप्यूटर की जगह त्रिशूल, तलवार और धर्म -ध्वजा पकड़ा दिया है !_*
               _______________________

           _यह वह दौर है जब भारत के नौजवानों के हाथ में कंप्यूटर और लैपटॉप होना चाहिए था। किताबें होनी चाहिए थीं । तकनीकी औजार और मशीनें होनी चाहिए थीं। उन्हें जागरण मंच में महीनों अपना समय बर्बाद करने की जगह प्रयोगशालाओं में होना चाहिए था। तकनीकी प्रशिक्षण केंद्रों में समय गुजारना था और हुनर विज्ञान कला में दक्ष होना था । लेकिन उन्हें भजन – कीर्तन करने दर्जनों किस्म की काल्पनिक देवी – देवताओं के जागरण के काम में लगा दिया गया !मंदिर आंदोलन के विपरीत चले मंडल आंदोलन ने भी पलट कर इसी तरह के परिणाम दिए। अस्मिताओं के उभार से पिछड़ी और दलित जातियों में मध्यवर्ती नेतृत्व उभर कर सामने आया। लेकिन कारपोरेट हिंदुत्व गठजोड़ के ठोस आकार ग्रहण करते ही भारत विरोधी षड्यंत्र के तहत भारतीय युवाओं के हाथ में सुनियोजित तरीके से त्रिशूल,तलवार,छुरा और धर्म ध्वजा पकड़ा दी गई थी। जिस कारण से हमारा देश औद्योगिक क्रान्ति के दरवाजे तक पहुंच कर वापस लौट आया !_
               _लेकिन दूरगामी लोकतांत्रिक परिप्रेक्ष्य और प्रतिबद्धता के अभाव के कारण नेताओं के महिमामंडन और काल्पनिक अतीत के गौरव गान तथा अतीत के किसी दौर से नायकों की खोज तक जाते -जाते इस ऊभार ने दम तोड दिया !यह सम्पूर्ण विमर्श सुसंगत लोकतांत्रिक दिशा के अभाव में सत्ता में हिस्सेदारी तक सिमट के रह गया । इसलिए कारपोरेट संप्रदायिक गठजोड़ के ठोस आकार लेते ही भाजपा को इन्हें पचा लेने में कोई दिक्कत नहीं हुई।_

*_आरएसएस ने सबसे गंभीर शिक्षा ग्रहण के समय भारतीय युवा वर्ग को कांवड़ियों के भेष में लाकर खड़ा कर दिया !_*
              ______________________

              _पहचानवादी राजनीति लोकतंत्र का कोई नया संस्करण तैयार न कर पाने के कारण अब संतृप्ता अवस्था में पहुंच गई है। हमारे देश में शिक्षा सत्र जुलाई के महीने से शुरू होकर अगस्त में गति पकड़ता है । लेकिन संघ और भाजपा ने सबसे महत्वपूर्ण समय में नौजवानों को कांवरियों के भेष में महीने भरके लिए सड़कों पर उतार दिया !भारत के व्यापारी फेस्टिवल सीजन के नाम पर प्रसन्न होते हैं। उनका मानना है कि इससे अर्थव्यवस्था को गति मिलती है और बाजार में तेजी आती है। यह सीजन अगस्त से शुरू होकर नवंबर के मध्य तक चलता है। यही भारतीय युवाओं के लिए पढ़ने लिखने विद्यालयों में नियमित जाने का समय भी है !_

*_बीजेपी द्वारा युवा कांवड़ यात्रियों पर पुष्प वर्षा कर उनके साथ जीवनभर के लिए विश्वासघात !_*

           _लेकिन दर्जनों त्योहारों जागरणों को सत्ता समर्थक प्रचार तंत्र द्वारा महिमामंडित किया जाता रहा है। सांस्कृतिक उत्सवों का महिमामंडन करके युवा वर्ग के भविष्य के साथ विश्वास घात कौन  कर रहा है ? उत्सवों और यात्राओं में फूलों की वर्षा कर भारत के युवाओं के साथ किए जा रहे विश्वासघात को छुपाने की कोशिश की जा रही हैं ! अत्यंत दुर्भाग्य की बात है कि भारतीय उच्च -मध्य वर्ग भी वैचारिक रूप से अब अवैज्ञानिक और अतार्किक पतनशील विचार के प्रभाव में आकंठ डूबता जा रहा है। उसके सरोकारों में हो रहे लोकतांत्रिक मूल्यों के विध्वंस की कोई चिंता दिखाई नहीं देती ! जिस कारण से आज भारतीय युवा लगभग दो विपरीत ध्रुवों में विभाजित हो गया है।_
             _एक आधुनिक तकनीकी ज्ञान में दक्षयुवा वर्ग है । जो अलगाव ,अवसाद और बेरोजगारी के संकट से गुजर रहा है । वह हुड़दंग और कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हुए भगवा रंग में ढके पले युवाओं का हुजूम देख रहा है। दूसरी तरफ अपने भविष्य के लिए बहुत अधिक चिंतित भी है । उसके लिए भारत में कोई जगह नहीं बची है। आज सरकारों की प्राथमिकताएं बदल गई है गौ रक्षा से लेकर धर्म रक्षा उनके एजेंडे में पहले नंबर पर हैं !_
 
*_शिक्षा का बजट घटाकर और मंदिरों व कुंभ मेले के बजट को बढ़ाकर भारतीय शिक्षा व्यवस्था का बंटाधार !_*
             ________________

                _शिक्षा पर बजट घटाया जा रहा है और मंदिरों धार्मिक आयोजनों को तरजीह दी जा रही है। यूजीसी ने भारत के 10 प्रमुख विश्विविद्यालयों में से एक एएमयू के बजट को ₹64 करोड़ से घटाकर 9 करोड़ कर दिया गया है !आईआईटी में 4600 पद शिक्षकों के खाली पड़े हैं ! करीब डेढ़ लाख शिक्षकों की भर्ती उच्च शिक्षा के क्षेत्र में होनी है ! शिक्षा क्षेत्र में निजीकरण की आंधी चल रही है। सवा लाख से ऊपर शिक्षकों की संख्या निजी विद्यालयों में बढ़ गई है और सरकारी संस्थानों में अध्यापकों की संख्या लगातार घट रही है।_

*_आरएसएस भारतीय युवाओं के भविष्य को बर्बाद करने पर प्रतिबद्ध है !_*
                 __________________

            _यह दिखाता है कि युवाओं के भविष्य के प्रति सरकार का नजरिया क्या है ?आजादी के तथाकथित अमृत काल में रोजगार मांग रहे छात्रों और अग्निपथ का विरोध कर रहे नौजवानों के ऊपर जो बर्बरता हुई है। उसने दिखा दिया है कि भारत युवाओं के लिए कठिन देश होता जा रहा है ! हाल ही में सरकार द्वारा दिए गए आंकड़े बताते हैं कि प्रतिवर्ष अपनी मातृभूमि को छोड़कर व विदेशों की नागरिकता लेने वालों की बाढ़ सी आ गई है ! स्पष्टत : भारत को इस दशा में ले जाने के लिए हिंदुत्ववादी राजनीति सीधे तौर पर जिम्मेदार है !_

*_भारत कार्पोरेट लूट के लिए सर्वोत्तम देशों की कतार में शामिल !_*
           ________________

          _बीजेपी ने आधुनिक वैज्ञानिक चिंतन, लोकतांत्रिक जीवन प्रणाली और समतामूलक समाज के विपरीत काम करते हुए भारत को कारपोरेट लूट के सबसे मुफीद देशों की कतार में लाकर खड़ा कर दिया है ! जिससे भारतीय युवाओं का भविष्य अंधकार में तो चला ही गया है और भारत के अब वैश्विक आधुनिक विकसित देश बनने की सारी संभावनाएं भी समाप्त हो गई है। अगर हम एक वाक्य में कहें तो हिंदुत्व के उभार के साथ-साथ भारत के विकास की यात्रा  दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी है। हमारी प्रिय मातृभूमि के युवा स्वतंत्रता के हीरक वर्ष तक आते-आते अंधी गली की तरफ पर ढकेल दिए गये हैं। जहां से आगे का रास्ता बहुत कठिन है !_

             

  

2 thoughts on “<em>आजादी के पचहत्तर वर्ष -‘कथित अमृत महोत्सव ‘ प्रोपेगेंडा,पाखंड और यथार्थ -3</em>”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *