तजा खबर

हजारों रेप के आरोपी सांसद आखिर बिदेश कैसे भागे, चौकिदार क्या कर रहा था?

आलोक कुमार  निदेशक सह संपादक खबर सुप्रभात समाचार सेवा

कर्नाटक की जनता दल ( सेक्युलर) के सांसद और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना हजारों महिलाओं के साथ हजारों महिलाओं के साथ रेप करने का आरोपी बने हैं। आरोप लगने के बाद पार्टी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। लेकिन सूत्रों के हवाले से जानकारी प्राप्त हो रही है कि प्रज्वल रेवन्ना बिदेश भागने गए हैं। लोकसभा चुनाव 2024 में जनता दल (सेक्युलर) एनडीए का घटक दल है और कर्नाटक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र दास मोदी कर्नाटक में प्रज्वल रेवनन्ना के लिए चुनावी सभा

आलोक कुमार निदेशक सह संपादक खबर सुप्रभात

आयोजित कर वोट मांग रहे थे और अपने संवोधन में कहे कि प्रज्वल रेवनन्ना का जितना मुझे मजबुती मिलेगा। रेवन्ना पर हजारों महिलाओं के साथ रेप करने का आरोप लगे हैं। अब सवाल यह उठता है कि रेप लगने का आरोप जैसे घटनाओं का जांच जैसे ही प्रारंभ हुआ कि सांसद रेवन्ना बिदेश भाग गए। विजय माल्या जैसे उद्योग पती भी बिदेश भाग गए और रेप का आरोपी जांच का सामना करने के बजाय बिदेश भाग गए और देश के चौकीदार घोड़ा बेच कर सोते रहा और उसे भनक तक नहीं लगा। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज गला फाड़कर शासन से सवाल चुनावी सभा में पुछ रही है कि चुनाव के दौरान जब मेरा कोई कार्यक्रम नहीं था और मैं दो तीन दिनों के लिए बिदेश में पढ़ रही अपने बेटी से मिलने बिदेश गई थी तो मेरे विरुद्ध आरोप लगाया जा रहा था। यानी विपक्ष के लोग जब बिदेश जाते हैं तो इसकी जानकारी शासन के चौकीदार को रहती है। और जब देश के तिजोरी लूटने वाले और हजारों महिलाओं को रेप करने का आरोपी चुपके से बिदेश भागता है तो देश के चौकीदार को भनक तक नहीं लगता है। आखिर कहां सोया था चौकिदार?