तजा खबर

युवक के आकस्मिक निधन से मातमी सन्नाटा

डी के अकेला का रिपोर्ट

नवादा नगर के नयू एरिया मुहल्ला के वार्ड नंबर 19 के एक नौजवान निवासी सह डीलर राजीव कुमार का बीते रात करीब 12 बजे आकस्मिक असामयिक मौत पर पूरे मुहल्ला में शोक लहर दावानल की तरह फैल गई है। विदित हो कि मृतक राजीव कुमार सिर्फ अधेङ डीलर ही नहीं, बल्कि एक कुशल सामाजिक नौजवान थे। स्व , यदुनंदन सिंह शिक्षक संघ के बरिष्ट पूर्व नेता और सामाजिक कार्यकर्ता के सुपुत्र मृतक राजीव कुमार थे। इनका पैतृक गांव बिहार केशरी श्री कृष्ण सिंह बिहार के प्रथम मुख्य मंत्री के जन्म स्थान व ननिहाल खनमा गांव है। न्यू से खनमा गांव तक शोक की लहर और कोहराम मच गया है। तकरीबन 2 वर्ष पूर्व मृतक नौजवान के पिता यदुनंदन सिंह शिक्षक की स्वभाविक मौत हुई थी। और वर्ष के दौरान उनके एकलौता पुत्र डीलर राजीव कुमार स्वर्गवास कर गये। मुहल्ला वासियों ने बताया कि रोज़ाना की भांति मृतक राजीव कुमार भोजन कर रात्री विश्राम करने लगे। लेकिन एकाएक अर्ध रात्री करीब 12 बजे दम तोड़कर आखिरी सांस ले ली। यह काफी दुखद लोमहर्षक है।
उक्त दर्दनाक खबर से पुरे परिजन के असहनीय रोदन क्रन्दन से न्यू एरिया मुहल्ला से लेकर उनके पैतृक गांव के लोग बहुत प्रभावित व मर्माहत हैं । मृतक राजीव कुमार के लाश को दाह संस्कार करने के लिए उनके परिवार शोकाकुल अवस्था में पैतृक गांव खनमा सुबह लगभग 4 बजे लेते गये। इस हृदयविदारक घटनाक्रम ने आम अवाम के दिलो-दिमाग को झकझोर के रख दिया है।वहीं परिजनों को रो रोकर बुरा हाल है।