तजा खबर

मतदाताओं में नहीं दिख रहा दिलचस्पी, जिला प्रशासन द्वारा मतदान के लिए चलाए गए अभियान रहा बेअसर

औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा

लोकसभा चुनाव 2024 में आज प्रथम चरण का मतदान संवाद लिखे जाने तक शांतिपूर्ण संपन्न तो हो रहा है लेकिन मतदाताओं में मतदान के प्रति दिलचस्पी नहीं दिखाई पड़ रहा है। हालाकि मतदान का प्रतिशत बढ़े और हर हाल में मतदात मतदान करें इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा था। लेकिन अभी तक जो तस्वीर सामने आ रहा है उसके अनुसार

मतदान केंद्र का नजारा

मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं का कतार बहुत छोटा है। इससे साफ जाहिर होता है कि 18 वीं लोकसभा के लिए हो रहे मतदान में मतदाताओं के बीच नहीं उत्साह है और नहीं राजनैतिक दलों और गठबंधनों के घोषणा पत्र पर मतदाताओं का भरोसा और विश्वास हो रहा है। चुनाव प्रचार में भी जनता और देश के ज्वलंत मुद्दों के बजाय सिर्फ एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का बौछार सुनाई पड़ रहा था। राजनैतिक दलों द्वारा जनता के इच्छा और पसंद का उम्मीदवार के बदले पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता और नेताओं को दरकिनार कर उपर से उम्मीदवार थोप दिया गया। जिससे मतदाताओं में नाराजगी और खिन्नता तो रहा ही पुरे चुनाव प्रचार नीरस रहा और आज मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं का कमजोर उपस्थित मतदाताओं के नाराजगी का मुहर लगाता दिख रहा है।