तजा खबर

उतराधिकारी को लेकर चाचा भतीजा में जंग

केन्द्रीय न्यूज डेस्क खबर सुप्रभात समाचार सेवा

धाकड़ नेता रामविलास पासवान के घर में छिड़ी ‘कुर्सी की लड़ाई’ मंगलवार को खुले में खूब दिखी। मौका, लोजपा के 24 वें स्थापना दिवस का था। रामविलास के भाई पशुपति कुमार पारस (केंद्रीय मंत्री) और बेटे चिराग पासवान (सांसद) ने अपना अपना समारोह किया दोनों के बीच जोरदार जुबानी

लड़ाई हुई और दोनों ने कहा कि हम ही रामविलास पासवान के असली बारिश है। पेश है सब कुछ हूबहू। रालोजपा के अध्यक्ष व केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि हमारे बड़े भाई रामविलास पासवान ने हमें अपना उत्तराधिकारी सौंपते हुए हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ने का आदेश दिया था। उन्होंने मुझ पर ही यह विश्वास जताया कि मैं उनकी तरह हाजीपुर को ‘मां’ मानते हुए सेवा करता रहूं। मैं जब तक जिंदा रहूंगा, किसी भी सूरत में हाजीपुर को नहीं छोडूंगा। वे हाजीपुर में आयोजित लोजपा के स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा बिहार सरकार जमीन दे तो वह अपने विभाग से हाजीपुर में केंद्रीय स्तर का विश्वविद्यालय बनाएंगे। उन्होंने रामविलास पासवान को ‘भारत रत्न’ से सम्मानित करने, हाजीपुर स्टेशन का नाम उनके नाम पर करने की बात कहीं । उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की और दावा किया कि वह फिर दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएंगे। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज पासवान ने कहा कि लोजपा दलितों के उत्थान के लिए बनी थी। जो दलित विरोधी थे, वे अलग हो गए। मगर यहां इस समारोह में वे सभी लोग मौजूद हैं जो लोजपा के गठन के समय से हैं। मंझले पापा ने ही बड़े पापा और मेरे पापा का हमेशा साथ दिया। इसलिए हाजीपुर के लोगों से अपील है कि वे लोकसभा चुनाव में मंझले पापा यानी पशुपति कुमार पारस को रिकॉर्ड वोटो से जिताएं। समारोह को सूरजभान सिंह, चौधरी महबूब अली कैसर, चंदन सिंह, भूषण कुमार,श्रवन कुमार अग्रवाल, लल्लन चंद्रवंशी आदि ने भी संबोधित किया। संचालन घनश्याम कुमार दाहा किया। लोजपा (रामविलास) राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि मेरी राजनीतिक हत्या की कोशिश हुई। इसमें बड़ी ताकत के साथ मेरे अपने ही लोग शामिल थे। पार्टी व परिवार को तोड़ने की साजिश हुई। मेरे साथ गद्दारी की गई। वह मंगलवार को राजधानी में लोजपा की स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा बिहार में कई तरह के माफिया सक्रिय है। इनको सरकार का संरक्षण है। बिहार में 18 वर्षों से जदयू का शासन है। उसे कभी दलितों की याद नहीं आई। आज भीम संसद करके सिर्फ राजनीतिक की जा रही है। बिहार शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार, प्रति व्यक्ति आय, औद्योगिकीकरण यानी तमाम बुनियादी मामलों में पूरे देश में सबसे पिछले पायदान पर है। समारोह में पार्टी के पारस गुट की सांसद वीणा देवी भी मौजूद थी। चिराग ने कहा यह जानती है कि पार्टी (लोजपा) कैसे टूटी और इसमें किन-किन लोगों का हाथ था? अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने की संचालन पार्टी के प्रधान महासचिव संजय पासवान ने किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *