तजा खबर

औरंगाबाद में 20 से 24 सितम्बर तक बारिश के साथ साथ मेघ गर्जन एवम आकाशीय बिजली गिरने का है संभावना

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात सामाचार सेवा


बिहार राज्य में 20 से 24 सितम्बर 2023 तक मानसून की सक्रियता बढ़ेगी । इसका असर औरंगाबाद में 21 से 24 सितम्बर तक बारिश के साथ मेघ गर्जन एवम आकाशीय बिजली गिरने का है संभावना है ।
मौसम पूर्वनुमान के अनुसार आगामी पाँच दिनों का दिनाँक 20, 21, 22, 23 & 24 सितम्बर 2023 को अधिकतम तापमान 35, 31, 32, 30, & 30 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 25, 26, 25, 25 & 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। कृपया बारिश में अपने एवम अपने पशुओं को भीगने न दे।
धान के खेतों में मेड़बन्दी करके रखे जिससे बारिश का पानी खेतो में जमा हो सके।
मौसम खराब होने पर अपने एवम पशुओं को भी बाहर निकले से परहेज करें।
सब्जियों में जलजमाव के स्थिति होने पर उचित जलनिकासी का प्रबंध करें।
मौसम साफ होने पर ही फसलो में किसी प्रकार के दवा का छिड़काव करें ।
कम बारिश होने के कारण जिन किसान भाइयों ने धान के फसल की रोपाई नही कर पाए है उन्हें अब आकस्मिक फसल लगाने हेतु तैयारी करनी चाहिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *