तजा खबर

खबर सुप्रभात में चले खबर का असर , पूर्व सैनिक ने किया जन आंदोलन का आह्वान

अम्बा (औरंगाबाद)खबर सुप्रभात

बड़का गांव निवासी एवं पूर्व सैनिक पप्पू सिंह ने परता पंचायत को सुखाग्रस्त क्षेत्र नहीं घोषित किये जाने पर क्षोभ ब्यक्त करते हुए आम जनता से जन आंदोलन करने का आह्वान किया है। पूर्व सैनिक ने कहा है कि अब हाथ पर हाथ रख कर बैठने का समय नहीं बल्कि अपने हक और अधिकार के लिए संगठित होने तथा मुखर आवाज बुलंद करने एवं निर्णायक जन आंदोलन करने का समय है। उन्होंने कहा कि आम जनता को चुप्पी साधे रहने का मतलब अपने हक और अधिकार से हाथ धोना पड़ेगा तथा लुटाते रहेगें। इस लिए घुट घुट कर मरने से अच्छा है कि जन आंदोलन के जरिए सफेद पोष जनप्रतिनिधियों एवं भ्रष्ट अधिकारियों तथा बिचौलिए लोगों को चेहरा से नकाब उतर सके। बता दें कि खबर सुप्रभात में प्रसारित खबर की कुटुम्बा प्रखंड में परता पंचायत को अभी तक सुखाग्रस्त क्षेत्र घोषित नहीं किया गया है। खबर प्रसारित होने का असर है कि आम अवाम को कुम्भकरणी निंद्रा भंग हुआ है और पंचायत को उपेक्षित करने से लोगों में असंतोष ब्याप्त है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *