तजा खबर

जन जनवादी पार्टी ने औरंगाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से किया उम्मीदवार का घोषणा

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

जन जनवादी पार्टी ने औरंगाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी का घोषणा शुक्रवार को कर दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय सिंह चौहान ने औरंगाबाद जिला के कुटुम्बा प्रखंड क्षेत्र के मटपा टोले कृपा बिगहा निवासी जितेंद्र नोनिया उर्फ भीखारी चौहान को उम्मीदवार के घोषणा करते हुए कहा कि जितेन्द्र नोनिया उर्फ भीखारी चौहान एक संघर्षशील तथा जुझारू नेता के रूप में गरीब गुरबों तथा समाज के

बंचीत वर्गों में वर्षा से लोकप्रिय रहे हैं तथा इनकी पहचान समाज सेवक के रूप में रहा है। इस अवसर पर राधेश्याम चौहान राष्ट्रीय महासचिव, जानकी चौहान प्रदेश उपाध्यक्ष के अलावे पार्टी के कई राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय नेता मौजूद थे। उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद जितेन्द्र नोनिया उर्फ भीखारी चौहान ने खबर सुप्रभात से बातचीत के क्रम में बताया कि मैं अभी कुछ विशेष वायदा नहीं करुंगा। लेकिन इतना विश्वास समाज के सभी वर्गो को अवश्य दिलाउंगा की चुनाव जितने के बाद जन सरोकार से जुड़े मुद्दों को लेकर सदन से लेकर सड़क तक जनता के आवाज बना रहुंगा। उन्होंने कहा कि आज देश में कृषि संकट, गरीबी, बेरोजगारी तथा भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। नौजवान रोजी रोटी के लिए दुसरे प्रदेशों में पलायन करने के लिए मजबूर हो रहे हैं और वहां भी बिहारी के नाम पर धक्का मुक्की खा रहे हैं तथा प्रताड़ित हो रहे हैं। आजादी के स्वर्ण जयंती बर्ष में भी लोकतांत्रिक व्यवस्था को दफ़न किया जा रहा है तथा प्रेस के आजादी पर लगाम लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य में जिस पार्टी अथवा गंठजोड़ का सरकार बनी है वह केवल कार्पोरेट परस्त नितियों को आगे बढ़ाने में सहायक के रूप में काम किया है तथा जन सरोकार के असली मुद्दों को नजर अंदाज करते रही है। उन्होंने कहा कि इस परिस्थिति में जन जनवादी पार्टी के उम्मीदवारों को चुनाव जिता कर संसद में भेजने का जरुरत है ता कि देश में सभी तबके के लोगों का हक अधिकार तथा मान स्वाभिमान का हिफाज़त हो सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *