तजा खबर

राज्यपाल के समक्ष महापड़ाव का तैयारी को ले खुदवा में सभा

औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा

26 से 28 नवम्बर 23 को राज्यपाल के समक्ष किसान मजदूरों का तीन दिवसीय महापड़ाव की तैयारी को लेकर 22 नवम्बर को ओबरा प्रखंड के खुदवा बाजार में किसान मजदूर सभा का आयोजन किया गया सभा की अध्यक्षता वरिष्ठ

किसान नेता कॉम राम सुभाष वर्मा ने किया तथा सभा को संबोधित मुख्य अतिथि जनजन के नेता किसान महासभा के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व विधायक कॉम राजाराम सिंह, विशिष्ट अतिथि भाकपा माले जिला सचिव कॉम मुनारिक

राम ने किया।सभा में पहुंचते ही किसान मजदूरों ने कॉम राजाराम सिंह को जोरदार स्वागत किया सभा को संम्बोधित करते हुए कॉम राजाराम सिंह ने कहा कि की केंद्र सरकार के गलत नीतियों के कारण आज किसान मजदूर कराह रहे हैं एक ओर केंद्र सरकार के द्वारा श्रम कानून में बदलाव करते

हुए 12 घण्टे काम करने का प्रस्ताव पारित किया है तो दूसरी ओर किसानों के जबरदस्त आंदोलन के बाद तीन कृषि कानून को वापस करते हुए किसानों से वादा किया गया था कि सरकार किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य MSP की गारंटी की जाएगी परंतु अभीतक इसपर कोई पहल नहीं किया गया।विदित हो कि मजदूरों के लिए पूर्व में बने श्रम कानून में 8 घण्टे काम 8 घण्टे आराम व 8 घण्टे मनोरंजन का प्रावधान किया गया था इसे मोदी सरकार के द्वारा कारपोरेट घरानों व बड़े पूंजीपतियों के दबाव में आकर श्रम कानून में बदलाव करते हुए अब 12 घण्टे काम करने का फरमान जारी किया जा रहा है इससे साबित होता है कि मोदी सरकार किसान मजदूर विरोधी है । आने वाले 2024 लोकसभा चुनाव में किसान मजदूर छात्र नौजवान जिनके समक्ष झूठे वादे करके सत्ता प्राप्त किये थे सबक सिखाने को तैयार बैठे हैं चुनाव में इनके द्वारा किया गया वादे को जनता याद दिलाएगी अब इनके वादे पर जनता को विस्वास नहीं रहा। उधर देश के पांच राज्यों के चुनाव में एकबार फिर झूठे वादे किए जा रहे हैं कहा जा रहा है कि भाजपा सरकार में आएगी तो गैस सिलेंडर 450 रुपये में दिया जाएगा जब पांच चुनावी राज्यों में 450 रू का गैस सिलेंडर दिया जा सकता है तो पूरे देश में क्यों नहीं । यानी एकबार फिर जनता को ठगने की कोशिश किया जा रहा है।इसलिए देश की जनता जाग चुकी है इनके झूठे जुमले में फ़सनेवाली नहीं है इनका किये गए एक एक घोषणा का हिसाब लिया जाएगा।संबोधित करते हुए जिला सचिव कॉम मुनारिक राम ने कहा कि किसान मजदूर संघर्ष यात्रा 21 नवम्बर से 24 नवम्बर तक जिले के सभी प्रखंडो में जा रही है तथा किसान मजदूरों को महापड़ाव में अधिक से अधिक भाग लेने का आह्वान किया जा रहा है।जनता में काफी उत्साह है जिले से 1000 हजार किसान मजदूर महा पड़ाव में शामिल होंगे।सभा को इनके अलावे खेग्रामस के जिला सचिव कॉम चन्द्रमा पासवान, किसान महासभा के जिला सचिव कॉम कामता यादव,माले प्रखंड सचिव कॉम दूखन राम, कॉम प्रेम राम,कॉम देवशरण मेहता,पंचायत समिति प्रतिनिधि कॉम दिनेश राम ने किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *