तजा खबर

औरंगाबाद सदर अस्पताल का ब्यवस्था नहीं ले रहा सुधरने का नाम, प्रबंधन पर सवालिया निशान, प्रसव के लिए आए महिलाओं को समय से नहीं उपलब्ध कराया जाता है वेड,

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

बिहार सरकार और स्वास्थ्य विभाग प्रदेश में स्वास्थ्य ब्यवस्था बेहतर होने का दावा कर रही है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग का बेहतर इंतजाम के दावे का असलियत औरंगाबाद सदर अस्पताल खोलने के लिए काफी है। बताते चलें कि यहां प्रसव के लिए आए महिलाओं को समय पर वेड तक नसीब नहीं हो पाता है। प्रसव पीड़ा से परेशान एक महिला को 10 बजे रात्रि में पहुंचने पर जब ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा समयानुसार वेड नहीं उपलब्ध कराया गया और कहा गया कि वेड खाली नहीं है तो महिला और परिजनों को परेशानी बढ़ने लगा। फलस्वरूप लचार एवं हतोत्साहित

महिला के परिजनों ने मध्यरात्रि में ही मोबाइल फोन पर खबर सुप्रभात को बताते हुए जिला प्रशासन एवं अस्पताल प्रबंधन से मिडिया के माध्यम से गुहार लगाया। घंटों बीतने के बाद किसी तरह पीड़ीत महिला को वेड उपलब्ध तब कराया गया जब खबर सुप्रभात इस मामले को गंभीरता से लेते हुए ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों से स्थापित का जानकारी लिया। अब सवाल यह उठता है कि यदि कोई भी ग़रीब मरीज़ जब सदर अस्पताल आएगा तो क्या सुविधा आसानी से उपलब्ध नहीं कराया जाएगा? यह एक अहम सवाल जिला स्वास्थ्य समिति और अस्पताल प्रबंधन के समक्ष खड़ा है। तथा प्रदेश में स्वास्थ्य ब्यवस्था का असलियत का पोल खोल कर औरंगाबाद के सदर अस्पताल में ब्याप्त कुव्यवस्था रख दिया है। इस संबंध में जब सदर अस्पताल के उपाधिक्षक (D.S) तथा सिविल सर्जन (C.S) से संपर्क करने का प्रयास उनके सरकारी नम्बर 9470003061 एवं 9470003054 पर किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो सका। ज्ञात हो कि सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा जिला प्रशासन के आलाधिकारियों द्वारा किया जाता है। हाल में ही नव पदस्थापित जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री द्वारा कार्य भार संभालते ही सदर अस्पताल का निरीक्षण कर प्रबंधन और चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। लेकिन इसका असर सदर अस्पताल के प्रबंधन एवं चिकित्सकों पर तो दुर स्वास्थ्य कर्मियों पर भी दिखाई नहीं दे रहा है तथा ग़रीब और असहाय मरीज़ परेशानी का सामना कर रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *