तजा खबर

सेल टैक्स और एक्साइज तथा एमभिआई के संयुक्त छापेमारी से मचा हड़कंप।

अम्बा , औरंगाबाद (बिहार) अम्बुज कुमार , खबर सुप्रभात।

शुक्रवार को एन एच 139 स्थित एरका चेक पोस्ट पर सेल टैक्स और एक्साइज तथा एमभिआई के संयुक्त रुप से चलाया गया चेकिंग अभियान से हडकम्प मच गया है। इस संबंध में सहायक वाणिज्य कर आयुक्त मनोज कुमार पाल एवं बबीता कुमारी ने खबर सुप्रभात प्रतिनिधि को बताया कि बिहार सरकार के आदेशानुसार सप्ताह में दो दिन

नियमित रुप से चेकिंग चलाया जाएगा। जांच कर रहे अधिकारी ने बताया कि शराब के अबैध ढुलाई के साथ साथ यह भी जांच किया जा रहा है कि वाहनों से जो भी माल का ढुलाई हो रहा है उसका एनभ्वाएस एवं अवे चलान सही है या नहीं। पुछे जाने पर अधिकारियों ने बताया कि चेकिंग के दौरान शराब नहीं पकड़ाया है लेकिन कुछ वाहन से जो माल ढुलाई हो रहा था उसका एनभ्वाएस तथा अवे बील में गड़बड़ी पाया गया है जिसके विरुद्ध कानूनी कारवाई किया जा रहा है।

143 thoughts on “सेल टैक्स और एक्साइज तथा एमभिआई के संयुक्त छापेमारी से मचा हड़कंप।”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *