तजा खबर

राष्ट्रीय लोक अदालत का बढ़ता दायरा, जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के अध्यक्ष और सचिव ने दी बधाई

औरंगाबाद से अधिवक्ता शतीश स्नेही का रिपोर्ट


पैनल अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि इस वर्ष में अब तक लगे तीन राष्ट्रीय लोक अदालत हर बार अपनी ही रिकॉर्ड तोड कर नया कीर्तिमान स्थापित कर रही है जिससे व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद अवस्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकार में खुशी की लहर दौड़ गई है , जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष जिला जज सम्पूर्णानंद तिवारी और सचिव एडीजे प्रंनव शंकर ने रिकॉर्ड सफलता के लिए जिला

विधिक संघ औरंगाबाद के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह महासचिव नागेंद्र सिंह, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष संजय सिंह, सचिव सिद्धेश्वर विधार्थी , प्रशासनिक अधिकारियों, सभी बैंकों के अधिकारियों, सभी बीमा कंपनियों, अधिवक्ताओं, पक्षकारो, मीडियाकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों को बधाई दी और इसी जोश और उत्साह से इस वर्ष के आखिरी दिसंबर में लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी शुरू करने को कहा है, अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि इस वर्ष अविश्वसनीय वादों का निष्पादन हो चुका है जो जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष और सचिव के अथक मेहनत और प्रयास से सम्भव हो पाया है, अधिवक्ता ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में इस वर्ष कुल रिकार्ड 6745 वादों का निष्पादन और 23.14 करोड़ का सेटलमेंट हो चुका है सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि इस वर्ष की पहली राष्ट्रीय लोक अदालत में व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के सुलहनिय अपराधिक 350 मामले का निष्पादन किया गया था दुसरी लोक अदालत में यह संख्या 389 जा पहुंचा जो रिकॉर्ड था, जिसे तीसरी लोक अदालत ने तोड़ते हुए 446 तक जा पहुंचाया है अब पारिवारिक मामले, एम भी वाद, चेक वाउंस वाद के पक्षकर भी लोक अदालत में वाद निष्पादन में रूचि ले रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *