तजा खबर

देव थाने में मोहर्रम पर्व को लेकर की गई बैठक विवादित स्थानों पर रहेगी पुलिस की तैनाती : थानाध्यक्ष

देव से मोहम्मद अरशद अली का रिपोर्ट

मोहर्रम पर्व को लेकर देव थाना अध्यक्ष मनोज कुमार पांडे के अध्यक्षता में देव थाना परिसर में आज बृहस्पतिवार को शांति समिति का बैठक आयोजित किया गया ।बैठक के दौरान कई अहम मुद्दे पर चर्चा किया गया और विवादित स्थानों पर पुलिस की तैनाती सुनिश्चित करने का फैसला किया गया इस बैठक में इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह देव अंचलाधिकारी प्रियंका कुमारी बैठक में उपस्थित सभी लोगों से अनुरोध करते हुए कहा कि मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण तरीके से

मनाएं और किसी के बहकावे में ना आए उन्होंने आगे कहा कि डीजे और हथियार जैसे आपकी जनक चीजों पर बैन लगाया गया जुलूस में तलवार जैसा हत्यारों का प्रयोग ना करें केवल लाठी जैसे चीजों का इस्तेमाल करें और जितने भी लाइसेंस धारी हैं वह लोग जुलूस में उपयोग करने वाले चीजों का लेखा-जोखा थाने में अवश्य दें ताकि किसी तरह का कोई परेशानी ना उठाना पड़े उन्होंने आगे कहा कि बिहार सरकार के निर्देशानुसार इस बार मोहर्रम पर 29 30 जुलाई को मनाया जाएगा इस दौरान बिना लाइसेंस के किसी भी प्रकार का जुलूस नहीं निकाला जाएगा लाइसेंस में अंकित समय का अनुपालन करना अनिवार्य होगा जुलूस के दौरान बाइक का प्रयोग वर्जित रहेगा डीजे का उपयोग भी वर्जित रहेगा थाना अध्यक्ष मनोज कुमार पांडे ने बताया कि कोई भी कार्यक्रम बिना प्रशासन के अनुमति के संपन्न नहीं होगा और सोशल मीडिया तथा असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने सहित कई सुझाव भी दिए इस बैठक में पंकज कुमार वार्ड सदस्य वीरेंद्र यादव पत्रकार मोहम्मद अरशद अली पत्रकार मोहम्मद मुर्तुजा मोहम्मद खुर्शीद शिवपूजन सिंह गंगा पत्रकार साजिद हुसैन इम्तियाज अहमद राजेंद्र प्रसाद सुल्तान खान गुलाम मोहिउद्दीन मोहम्मद लंदन मोहम्मद मुस्तफा खान मोहम्मद इरफान अली मोहम्मद सरफुद्दीन मोहम्मद शाहिद मोहम्मद निसार अंसारी मोहम्मद लतीफ खलील अंसारी तो फिर घूरा पासवान सरपंच सोनू कुमार मोहम्मद कलाम सहित दोनों समुदाय के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *