तजा खबर

नुपूर शर्मा का मामला न्यायालय के भरोसे छोड़ देना चाहिए , भाजपा सभी धर्मो का आदर करती है : अश्विनी तिवारी

अम्बुज कुमार , खबर सुप्रभात।

भारतीय जनता पार्टी जिला प्रवक्ता अश्वनी तिवारी ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा है कि नूपुर शर्मा भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय प्रवक्ता पर अपना पक्ष साफ कर दिए हैं हम सर्वधर्म समभाव को मानते यानी सबका सम्मान करते हैं हिंदुत्व भी वसुधैव कुटुम्बकम का ही सन्देश दुनिया को देती है लेकिन देश मे नूपुर शर्मा जी के निलंबन के बाद भी जिस प्रकार का माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा है वह तो देश विरोधी है
आखिर देश मे न्यायालय क्यों है जब आप स्वयं ही किसी मुद्दे पर सड़को पर कानून हाथ मे लेकर हिंसा पर उतर जाएं पुलिस पर , सरकारी एवं निजी सम्पति पर पत्थरबाजी और आगजनी करें अगर लगता है कि नूपुर शर्मा जी ने गलत कहा तो उनके लिए न्यायालय सजा तय करेगी देश आखिर संविधान किस लिए है हम तो मांग करते हैं कि उस दिन के पूरे डिवेट को सेंसर न करके पूरे देश दुनिया को दिखाया जाए ताकि सभी लोग जाने कि उसमे गलत और आपत्तिजनक क्या है लेकिन प्रत्येक शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के बाद बन रही परिस्थितियों को देखते हुए लगता है कि अब समय आ गया है कि दंगाइयों के विरुद्ध सख्त कानून बनाया जाए उनकी सम्पति कुर्क की जाए और उन्हें मताधिकार से भी वंचित किया जाए।

1 thought on “नुपूर शर्मा का मामला न्यायालय के भरोसे छोड़ देना चाहिए , भाजपा सभी धर्मो का आदर करती है : अश्विनी तिवारी”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *