तजा खबर

जिले में धूम धाम से मनाया गया 13 वा राष्ट्रीय मतदाता दिवस

अम्बुज कुमार, खबर सुप्रभात

भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार औरंगाबाद जिले सभी प्रखंड मुख्यालयों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। मुख्य समारोह नगर भवन औरंगाबाद में आयोजित किया गया। सर्वप्रथम स्कूल के बच्चे तथा भारत स्काउट और गाइड के बच्चों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई जिसे जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल, अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, उप निर्वाचन पदाधिकारी मोहम्मद गजाली तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।   रैली के बाद निर्वाचन कार्यालय औरंगाबाद द्वारा जिले के विभिन्न सरकारी एवं निजी विद्यालयों के बच्चो के बीच रंगोली, पेंटिंग तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रंगोली प्रतियोगिता के नोडल मुख्य मास्टर प्रशिक्षक राजकुमार प्रसाद गुप्ता को, पेंटिंग के लिए प्रधानाध्यापक रियाज अहमद को तथा भाषण प्रतियोगिता के लिए मास्टर प्रशिक्षक सैयद मोहम्मद दायम को बनाया गया था जिसके देख रेख में प्रतियोगिता को संपन्न कराया गया। मुख्य कार्यक्रम की शुरुआत जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल, अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, वरीय उप समाहर्ता फातेह फैयाज, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद, भूमि सुधार उप समाहर्ता सच्चिदानंद सुमन, अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत तथा उप निर्वाचन पदाधिकारी मोहम्मद गजाली द्वारा संयुक्त

रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके बाद भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के मुख्य निर्वाचन आयुक्त के संदेश को ऑडियो वीडियो के माध्यम से उपस्थित लोगों के बीच सुनाया गया। तत्पश्चात निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव संबंधी एक जागरूकता गीत मैं हिंदुस्तान हूं को लॉन्च किया गया जिसका सीधा प्रसारण दिखाया गया। इस मौके पर सभी उपस्थित पदाधिकारियों ने मतदान की महत्ता पर बारी बारी से अपना वक्तव्य रखा। कार्यक्रम के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी आगंतुकों और समारोह में मौजूद व्यक्तियों से मतदाता जागरूकता संबंधी शपथ दुहरायी गई। जिला पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा की आज का दिन मतदाताओं का दिन है, प्रत्येक मतदाताओं को अपने मत की महत्ता को पहचानना होगा। खास कर आज के युवा वर्ग को यह संकल्प लेना चाहिए की अपने मतदान का प्रयोग वे सभी चुनावों में करें तथा घर के या आस पास के जो भी वोटर हैं उन्हें मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करें। आपके एक एक वोट कीमती होता है जो देश या राज्य के विकास में सहायक होता है। जो युवा अभी 18 वर्ष पूरा कर चुके हैं वो अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज कराएं। कार्यक्रम के अंत में विभिन्न प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त विजेताओं को ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया। साथ ही जिले के सभी विधान सभा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी , बीएलओ एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर की प्रशस्ति पत्र दे कर समानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में ही नगरपालिका आम निर्वाचन में अपने योगदान से सफल कराने वाले कोषांग के वरीय पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी, निर्वाची पदाधिकारी,सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं सहयोगी कर्मियों को जिला पदाधिकारी ने अपने हाथों प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया एवं उनके कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन अनुग्रह मध्य विद्यालय औरंगाबाद के प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन

अवर निर्वाचन पदाधिकारी विवेक कुमार ने किया। इस अवसर पर  जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश कुमार दास, राज्य कर संयुक्त आयुक्त  सुनील कुमार, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी प्रशांत कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा अमित कुमार सिंह, वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार, सहायक राज्य कर आयुक्त मनोज कुमार पाल, आपदा सलाहकार मणिकांत , समाहरणालय के सभी विभागों के प्रधान सहायक एवं लिपिक,निर्वाचन कार्यालय के  प्रधान सहायक संजय कुमार सिंह, नजीर चंदन कुमार, ऑपरेटर ब्रम्हानंद कुमार, सुभाष नोनिया, प्रशिक्षण कोषांग के राजकुमार प्रसाद गुप्ता, सैयद मोहम्मद दायम, कुंदन कुमार ठाकुर, अमित रंजन भास्कर, श्रवण कुमार, अंकित कुमार, अखिलेश कुमार शर्मा, महेश कुमार सिंह कार्मिक कोषांग के चंद्रशेखर सिंह, रियाज अहमद सहित अन्य लोग मौजूद थें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *