तजा खबर

अयोध्याधाम से आया कलश अक्षत का हुआ भव्य पुजन

मदनपुर से सुनील कुमार सिंह का रिपोर्ट

अयोध्या रामजन्मभूमि पर श्री राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त अयोध्याधाम से आया हुआ शुभकलश अक्षत का भव्य पुजन मदनपुर स्थित दुर्गा मंदिर में किया गया। अनुष्ठान प्रमुख आचार्य ज्ञानदत्त पाण्डेय ने शास्त्रोक्त विधान से स्वस्तिवाचन तथा मंगलाचरण के साथ कलश पूजन कराया। ज्ञानदत्त पांडे ने शोभा यात्रा के साथ कलश को माथे पर लेकर मदनपुर नगर के हनुमान मंदिर, देवी स्थान, सूर्य मंदिर सहित अन्य मंदिरों में पूजन करते हुए पुनः दुर्गा मंदिर में लाकर कलश को स्थापित कर दिया गया । आचार्य ज्ञानदत्त पाण्डेय ने बताया कि दिनांक 22 जनवरी 2024 तक इस कलश का नित्य पूजन आरती संध्या समय होना है। तथा 22 जनवरी 2024 को दुर्गा मंदिर में राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा की मांगलिक बेला में अनुष्ठान का आयोजन किया जाएगा।
परंपरागत वाद्ययंत्र ढोल सिंघा के साथ कलश यात्रा में सैकड़ो की संख्या में राम भक्त शामिल थे।
अनुष्ठान में आचार्य मधुसुदनाचार्य, बैकुंठ दासजी , माधव मिश्र, सुनील सिंह, डाक्टर संत प्रसाद,अनिल सिंह,नवीन पाठक, रामपुकर सिंह, गोपाल सिंह, देवनारायण प्रजापति, सुबोध कुमार,शिवदयाल सिंह, राकेश सिंहा,दिलीप कुमार, अभिमन्यु सिंह,अनिल ठकराल, छोटू कुमार, ओमप्रकाश कुमार, संजय शर्मा, बैधनाथ प्रसाद, विशाल कुमार , मनीष आर्य, विजय सोनी, अरुण विश्वकर्मा,जीतू सोनी, प्रेमप्रकाश, प्यारेलाल, राहुल बजरंगी, राहुल सोनी, प्रमोद गुप्ता सहित भारी संख्या में रामभक्त शामिल हुए। प्रखड के उनिस पंचायत से आए रामभक्तों को कलश अक्षत प्रदान किया गया। एकल आभियान मदनपुर संच के बीस संच से आई आचार्य बहनों को एकल आभियान के भाग अधिकारी रवि कुमार जी के द्वारा कलश अक्षत प्रदान किया गया। बजरंग दल के पूर्व प्रदेश प्रमुख जितेंद्र सिंह परमार ने अयोध्या में निर्मित भगवान श्रीराम मंदिर के सैकड़ो साल के इतिहास पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि 22 जनवरी 2024 को मात्र राममंदिर का प्राण प्रतिष्ठा नहीं है बल्कि रामराज की स्थापना का श्री गणेश है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *