तजा खबर

टंडवा पुलिस ने हत्या मामले का किया सफल उद्भेदन, दो अभियुक्त गिरफ्तार,15दिन पूर्व अम्बा पुलिस भी किया था चोरी मामले का सफल उद्भेदन, पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन का हो रहा जिले में प्रशंशा

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम के मार्गदर्शन में इन दिनों पुलिस सक्रिय है तथा अपराध एवं माफियाओं पर नकेल कसते जा रहा है आए दिन अपराधी एवं माफिया जहां पुलिस के हत्थे चढ़ा रहे है वहीं हत्या, चोरी एवं अन्य अपराधो के विरुद्ध पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए घटन आ का घटना का सफलता पूर्वक उद्भेदन कर रही है। बताते चले की 28 मई को जिले के टंडवा थाना अंतर्गत गजना धाम मंदिर के पीछे एक अधेड़ का शव फेका हुआ था। जिसे पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमास्टम के लिए

औरंगाबाद सदर अस्पताल भेजा था तथा घटना के उद्भेदन करने में जुट गई थी हलाकि मृतक के परिजनों के द्वारा शव को पहचान कर लिया गया था मृतक राहुल कुमार सिंह पिता स्वर्गीय जनेश्वर सिंह ग्राम बरौली थाना हुसैनाबाद जिला पलामू (झारखंड) के रूप में हुआ था लेकिन घटना के कारणों का और घटना के लिए दोषी लोगों का पता नहीं चल पाया था लेकिन टंडवा पुलिस ने 31 मई को मामले का उद्भेदन करने में सफलता प्राप्त की और दो अभियुक्तों सलेंद्र सिंह पिता स्वर्गीय रामदेव सिंह ग्राम बरौली, रामविनय बैठा पिता स्वर्गीय महंग बैठा ग्राम बरवाडीह दोनो थाना हुसैनाबाद जिला पलामू झारखंड को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दी है। उक्त जानकारी औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्रेस नोट जारी कर दी गई है। प्रेस नोट के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा बताया गया की 27 मई की रात्रि में अपने खेत में जानवरों से सुरक्षा हेतु बिजली के तार से घेरा बंदी किए थे जिसमे सटने से राहुल की मृत्यु हो गया था जिसे शव को गजना धाम मंदिर के पीछे पिंड पर फेंक दिया गया था। बताते चले कि इन दिनों औरंगाबाद जिले में पुलिस तंत्र मजबूत हुई है तथा घटनाओं का सफल उद्भेदन कर रही हैं लगभग दो सप्ताह पूर्व अंबा थाना क्षेत्र के बिराज बिगहा (शिवबाला) पर एक गला दुकान में चोरी के घटना का उद्भेदन करते हुए चोरी का समान भी अंबा पुलिस बरामद करने में सफलता प्राप्त की थी। लगातार पुलिस के द्वारा घटनाओं का उद्भेदन करने के वजह से पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम का कुशल मार्गदर्शन का चौ तरफे प्रसंशा सुना जा रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *