तजा खबर

भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ के बैठक संपन्न

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

औरंगाबाद भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजेन्द्र गुप्ता के अध्यक्षता में बैठक आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक

ओम प्रकाश भुवन एवं सांसद सुशील कुमार सिंह,विधान पार्षद दिलीप सिंह,जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा उपस्थित रहे।इस बैठक में पंचायती राज प्रकोष्ठ एवं संगठन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा किया गया।इस मौके पर सांसद सुशील कुमार सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायती राज से जुड़े सभी प्रतिनिधि के माध्यम से संगठन को मजबुत बनाना है।केन्द्र सरकार के माध्यम से चलाए जा रहे विभिन्न लाभकारी योजना को सभी जरूरत मंद लोगो तक पहुंचाया जाए।वैसे लाभार्थी पर विशेष नजर रखा जाए जो अत्यंत गरीब और जरूरत मंद है।कई राज्यों में पंचायती चुनाव दलगत आधार पर होता है लेकिन बिहार में दलगत आधार पर चुनाव नही होता है।बिहार सरकार पंचायत से जुड़े प्रतिनिधि को उचित अधिकार देने का कार्य नही कर रही है और विकास कार्यो में बाधा उत्पन्न कर रही है।ग्रामीण स्तर पर जितने भी प्रमुख कार्य हो रहे है यह सब केन्द्र सरकार के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं का देन है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विगत वर्षों में पंचायतों को आर्थिक रूप से अधिक सशक्त बनाने का कार्य किया गया है।पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक ओम प्रकाश भुवन ने कहा कि लोकल निकाय के सहयोग से पंचायती राज प्रकोष्ठ मजबुत हुआ है।पंचायत से जुड़े प्रतिनिधि को मनरेगा से जुड़े बजट को केन्द्र सरकार के द्वारा बढ़ाया गया है।प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि बढ़ाई गई है।प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत सरकार समाज के अंतिम छोर पर खड़े ब्यक्ति तक समुचित विकास एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं को पहुँचाने के लिए कार्य कर रही है।बिधान पार्षद दिलीप सिंह ने कहा कि बूथ से वार्ड सदस्य चुनाव जीतकर आते है।हम सभी को प्रयास करना चाहिए कि अधिक मात्रा में हमारे संगठन से जुड़े पंचायत प्रतिनिधि चुनाव जीतकर आए और अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।कार्यक्रम का सफल संचालन जिला उपाध्यक्ष सिद्धनाथ मिश्रा ने किया।इस बैठक में प्रदेश कार्य समिति सदस्य अनिल सिंह,जिला परिषद उपाध्यक्ष रामेश्वर बैठा,जिला महामंत्री संजय गुप्ता,जिला मंत्री संगीता प्रसाद,आशिका सिंह,धर्मेन्द्र शर्मा,जिला कोषाध्यक्ष आलोक सिंह,जिला परिषद सदस्य प्रदीप चौरसिया,धनंजय सिंह,जिला प्रवक्ता सुनील शर्मा,जितेन्द्र गुप्ता,दिपक सिंह,जिला मीडिया प्रभारी मितेन्द्र कुमार सिंह,कार्यालय मंत्री रंजीत कुशवाहा,चुनाव सेल अमन कुशवाहा,अभय पासवान,बिनोद कुमार उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *