तजा खबर

आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संघ 14 जुन को करेगा मदनपुर थाना का घेराव , संघ के मदनपुर प्रखंड अध्यक्ष मीना के साथ घटीत घटना को थानाध्यक्ष , डीएम और प्रोग्राम पदाधिकारी द्वारा नजर अंदाज करने का संघ ने लगाया आरोप , पोषाहार वितरण मामले में तुगलकी फरमान जारी करने का भी संघ ने लगाया आरोप , बोले थानाध्यक्ष – आवेदन का अवलोकन कर किया जायेगा उचित कारवाई।

औरंगाबाद खबर सुप्रभात।

आंगनवाड़ी सहायिका सेविका संघ द्वारा 14 जुन को मदनपुर थाना का घेराव करने का एलान किया है।संघ के बैठक औरंगाबाद संघ के कार्यालय में सम्मानित जिलाध्यक्ष रबिन्द्र कुमार सिंह के अध्यक्षता में सर्ब सम्मति से निर्णय होने के बाद उक्त आश्य का जानकारी मिडिया को दिया गया है।संघ द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि 20 मईको संघ के मदनपुर प्रखंड अध्यक्ष मीना कुमारी के साथ कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा अपराधीक घटना का अंजाम दिया गया था और इसकी सिकायत मदनपुर थाना सहित जिला अधीकारी एवं प्रोगाम पदाधिकारी से किया गया था । आवेदन के आलोक में स्थानीय थाना मदनपुर में प्राथमिकी तो दर्ज किया गया लेकिन अभी तक अपराधियों को गीरफ्तार नहीं किया गया है जिससे संघ के सदस्यों में रोष एवं असंतोष ब्याप्त है और बाध्य होकर संघ द्वारा आगामी 14 जुन को मदनपुर थाना का घेराव करने का एलान किया गया है।

संघ द्वारा जारी ब्यान में कहा गया है कि जुन माह से पोषाहार वितरण मामले में सरकार द्वारा जो गाइड लाइन जारी किया गया है वह तुगलकी फरमान के अलावे और कुछ नहीं है , संघ ने जारी गाइड लाइन में विसंगतियों का भी उल्लेख किया है तथा कहा है कि खाद्य समाग्री का मूल्य बाजार में बर्तमान मूल्य से काफी कम है और इससे परेशानी बढ़ेगा इस संबंध में संघ द्वारा जिलाधिकारी से एक शिष्टमंडल मिलने का भी बात कहा गया है।इस संबंध में मदनपुर के थानाध्यक्ष ने पुछे जाने पर बताये की मैं अभी नये थानाध्यक्ष पदस्थापित हुआ हुं मुझे पदस्थापित होने के पूर्व का घटना है लेकिन मैं आवेदन का अवलोकन कर उचित कार्रवाई शुनिश्चत करेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *