तजा खबर

एसएस बी बीबीपेसरा के द्वारा देवनिया में किया गया वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम का आयोजन


देव संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा

गृह मंत्रालय भारत सरकार के वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के अंतर्गत 29वी वाहिनी एसएसबी गया के कमान्डेंट श्री एच.के.गुप्ता के मार्गदर्शन में रवि कुमार सहायक कमांडेंट ई समवाय एस एस बी बीबीपेसरा के द्वारा देवनिया पंचायत के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवनिया में शैक्षणिक और शारीरिक स्वास्थ एवं खेल कूद के बारे में महत्वपूर्ण

जानकारी दी गई। रवि कुमार के द्वारा विद्यालय के बच्चो को मैथ,साइंस और सोसल साइंस के विषय पर क्लास लिया गया तथा बच्चो को अपने अपने भविष्य में एक लक्ष्य चुनने तथा उसको हासिल करने के बारे में मोटिवेट किए।
खेल कूद के तहत बच्चो से चक्का फेंक( डिस्कस थ्रो),शॉट पुट(गोला फेंक) और भाला फेंक का अभ्यास कराया गया जिसमे स्कूल के छात्रों और छात्राओं बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इसके अलावा वॉलीबॉल कोर्ट का निर्माण तथा उसके बारे में बताया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश कुमार सिंह बताए की ऐसे कार्यक्रम होते रहने से छात्रों और छात्राओं में खेल कूद के प्रति लगाव बढ़ता है,जिसका लाभ बच्चो के स्वास्थ्य पे भी होता है तथा एसएसबी के द्वारा चलाए जा रहे जनकलकारी योजना अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो रहा है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *