तजा खबर

नलजल रिपेयरिंग का होगा स्थल जांच , नलजल योजना होगा पीएचइडी के हवाले: पंचायत राज पदाधिकारी

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

औरंगाबाद जिला के कुटुम्बा प्रखंड में नल जल योजना के तहत लगे नल जल का रिपेयरिंग का स्थल जांच किया जाएगा। उक्त बातें कुटुम्बा के प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी सह बीपीआरओ सह कार्यपालक पदाधिकारी हरेंद्र कुमार चौधरी ने 20मई (मंगलवार) को अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कहे। उन्होंने कहा कि प्रखंड के सभी वार्डों में नलजल योजना के रिपेयरिंग के लिए

सरकार पर्याप्त राशि समय पूर्व करा दी है। लेकिन कई ग्रामीणों द्वारा लगातार जानकारी मिल रही है कि वार्ड सदस्यों एवं वार्ड क्रियान्वयन समिति द्वारा समय पर नल जल योजना का रिपेयरिंग अधिकांश वार्डों में नहीं कराया गया है और पैसा का दुरपयोग किया गया है। प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी ने कहा कि स्थल जांच के क्रम में जिन वार्डों में नल जल योजना का रिपेयरिंग के राशि का दुरपयोग हुए पाया जाएगा तो इसके लिए वार्ड सदस्य तथा वार्ड क्रियान्वयन समिति सिधे जिम्मेवार होगें और उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई शुनिश्चित किया जाएगा। एक सवाल के उत्तर में प्रखंड राज पदाधिकारी ने बताया कि नलजल योजना को पीएचइडी को सौंपा जाएगा और इसके लिए तैयारी चल रही है। पुछे जाने पर उन्होंने कहा कि जिन वार्डों में नल जल का बोरींग कम हुआ है और इस वजह से ग्रामीणों को पेयजलापूर्ति नहीं हो पा रहा है तो उसका मुआयना पीएचइडी करेगा और जो भी आवश्यक होगा उसे पीएचइडी पुरा करेगा।

1 thought on “नलजल रिपेयरिंग का होगा स्थल जांच , नलजल योजना होगा पीएचइडी के हवाले: पंचायत राज पदाधिकारी”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *