तजा खबर

गुरारु प्रखंड से 500 किसान मजदूर किसान महापंचायत में होंगे शामिल , कोष संग्रह और जन संपर्क हुआ तेज

संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा

उत्तर कोयल नहर किसान संघर्ष मोर्चा, मगध के बैनर तले गुरुआ प्रखंड के भरौंधा बाजार में आगामी 28 जनवरी 2024 को किसान महापंचायत का आयोजन होना है। इसकी तैयारी को लेकर हर प्रखंड में तैयारी बैठकें की जा रही हैं । आज 20 जनवरी को गुरारु प्रखंड के इसमाइलपुर रेलवे स्टेशन स्थित बी० पी० एस० कोचिंग सेंटर परिसर में तैयारी बैठक हुई ‌जिसकी अध्यक्षता साथी नंदलाल सिंह जी किए । सभा को संबोधित करते हुए मोर्चा के उपाध्यक्ष साथी जितेन्द्र यादव पूर्व मुखिया ने बताया कि गुरारु प्रखंड से कम -से-कम 500 लोग किसान महापंचायत में शामिल होंगे । इसके लिए जन-जागरण अभियान और कोष संग्रह अगले दिन से शुरू कर दिया जाएगा । मोर्चा के मुख्य संरक्षक साथी रामेश्वर प्रसाद यादव ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि उत्तर कोयल नहर का पानी जी०टी० रोड से नीचे दसों प्रखंडों में जब -तक नहीं पहुंचता है तब-तक आंदोलन को ठंडा नहीं होने देना है । उन्होंने जोर देकर कहा कि 84 वर्ष के उम्र में भी हम आप लोगों के साथ न केवल चलने के लिए वरन् तन, मन ,धन और जन से भरपूर सहयोग करने के लिए तैयार रहे हैं और आगे भी तैयार रहेंगे । 27 जनवरी को माइक से प्रचार -प्रसार करने कार्यक्रम की सफलता को लेकर हर बिंदुओं पर चर्चा की गई । बैठक में मोर्चा के सचिव साथी बालेश्वर प्रसाद यादव , सम्मानित अध्यक्ष साथी जयनंदन शर्मा , उपाध्यक्ष साथी धनेश यादव, एल० के ० बिंदु गायक , कोषाध्यक्ष साथी उपेंद्र कुमार , उपकोषाध्यक्ष साथी देवलाल सिंह पूर्व मुखिया , राम विजय यादव वार्ड सदस्य , उपसचिव साथी अशोक यादव , किशोरी मोहन , सक्रिय सदस्य साथी ब्रह्मदेव यादव , ई० राम लगन बाबू , बालेश भीक्षू जी तौफिरु रहमान , गिरिजेश यादव , हीरा लाल सिंह , उत्तम कुमार , अशोक कुमार , मुन्ना प्रसाद , मुनिलाल यादव , नागेन्द्र यादव ,नरेश यादव , शिबू यादव , नरेश ठाकुर समेत दर्जनों कार्यकर्ता हुए शामिल हुए ।