तजा खबर

अम्बा : संडा मोड़ पर टेम्पु में लदे शराब बरामद

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

22 मई को अम्बा थाना अंतर्गत ग्राम संडा मोड़ के पास से 01 टेम्पू पर लदे 180 ML का 149 पीस कुल-26.82 लीटर देसी टनका शराब (झारखंड निर्मित) जप्त/बरामद किया गया है साथ ही

अभियुक्त (1) वारिस रजा पिता मो जिमारत (2) रौशन कुमार पिता सत्येंद्र कुमार ठाकुर दोनों ग्राम देउरा थाना अम्बा जिला औरंगाबाद को गिरफ्तार किया गया है। संदर्भ मे कांड दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।