तजा खबर

असंगठित मजदूरों के बेहतर जीवन के लिए जारी रहेगा संघर्ष, मार्च माह में पटना में होगा कन्वेंशन: इरफान

औरंगाबाद: अम्बुज कुमार, खबर सुप्रभात

ऑल इंडिया हॉकर्स फोरम के महासचिव इरफान अहमद ने सोमवार को औरंगाबाद में फुटपाथ कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बताया कि शहर के अंदर फुटपाथ फेरी विक्रेता की जिंदगी आजादी के बाद आज भी बद से बदतर है 19 में कानून बनाने के बाद भी विभिन्न राज्य इस कानून को संपूर्ण रूप से उतारने में अक्षम नजर आ रहे हैं साथ ही यह बताया तो जब तक शहरी गरीब खास करके होकर सुरेंद्र की जिंदगी नहीं सुधरेगी तो किसी राष्ट्र को मजबूत बनाना एक सपना के जैसा है वहां के सारी चीजों के बावजूद शहर देश राज्य खूबसूरत नहीं हो सकता बड़े-बड़े मूल के लोग या बड़ी कंपनियां या सरकार द्वारा स्मार्ट सिटी घोषणा के बावजूद आज भी यह सपना अधूरा सा लगता है ना तो शहर स्मार्ट हो सका और ना शहर के लोग मूल के अंदर में जाकर महंगे दरों पर सामान खरीद सके यह देश मूल तौर से किसान मजदूरों का देश है और किसान मजदूर अपने उत्पादन किए हुए समग्र को शहर के अंदर सस्ते दरों पर आम लोगों को पहुंचाते हैं यही हाल इस देश के छोटे कुटीर उद्योग के साथियों का जो छोटे-छोटे समझने बनाते हैं कपड़ा लगता जूता चप्पल बनाते हैं वह बड़े शोरूम में नहीं भेज सकते हैं जो देश के होकर गांव कस्बे इलाके में बेचते हैं इसीलिए भारत की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका हॉकर्स का है इस कदम के पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने यह करो के लिए 10,000 से बढ़ाकर 50000 लोन देने का घोषणा किया है वह एक स्वागत योग्य कदम है लेकिन उनके संरक्षण और उनके निबंधन उनके प्रशिक्षण उनके पहचान को मजबूती से करवाना चाहिए उसको लिपिबद्ध करना चाहिए

77 उनके पेंशन आवासीय एवं हेल्थ कार्ड का भी उनको देना चाहिए तभी जाकर हम राज के तमाम असंगठित मजदूरों को एक नया दिशा दे सकते हैं पिछले दिनों यानी कि 20तारीख पूरे राज में हमने काला दिवस विभिन्न संगठनों के साथ मना कर सरकार से मांग किया है कि आमिर कंपनी से टेक्स्ट मजबूती से वसूल किया जाए और असंगठित मजदूरों के अंदर में उसका वितरण हो इसी प्रदेश मैंसंगठन औरंगाबाद गया रोहतास आरा छपरा नवादा जहानाबाद नालंदा पटना मुंगेर दरभंगा आदि जिलों में प्रतिरोध खड़ा किया और सरकार को अपने तरफ निगाह करने पर मजबूर किया हम इन तमाम मांगों को लेकर लगातार आंदोलन चलाते रहेंगे और असंगठित मजदूरों के बेहतर जिंदगी के लिए संघर्ष करते रहेंगे साथी नेताओं ने बताया कि राज्य स्तर का कन्वेंशन पटना में मार्च माह में किया जाएगा तमाम जिला के अध्यक्ष सचिव उसमें शामिल होंगे और आने वाले समय पर बिहार के अंदर में फिट पाती आंदोलन को कैसे नया दिशा दिया जाए इस पर विचार विमर्श होगा इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में महासचिव इरफान अहमद फातमी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य शशि सिंह मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *